समरस्लैम 2017 में जॉन सीना और रोमन रेंस का आमना-सामना हो सकता है। Inquisitr.com के अऩुसार, WWE साल के दूसरे पे-पर-व्यू में इस मैच की प्लानिंग कर रहा है। जॉन सीना और रोमन रेंस दोनों अपने-अपने ब्रांड में टाइटल अपने नाम कर चुके है। फिलहाल सीना रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए भिड़ेंगे, और इस मैच को जीतकर वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी भी करना चाहेंगे। वहीं रोमन रेंस रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस का सामना करेंगे। हाल ही में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच इसके लिए ट्विटर पर काफी शब्दों का आदान-प्रदान भी हुआ। सीना ने अपना वजन कम करने के लिए जिम की एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसको लेकर रोमन रेंस ने काफी कड़े शब्द सीना के लिए प्रयोग किए थे। ये दोनोें सुपरस्टार अपने-अपने ब्राड में टॉप के रैसलर है, और विंस मैकमेहन के रोस्टर में भी दोनों फेवरेट माने जाते है। While @WWERomanReigns was making fun of what people earn I was at @GeorgiaTechFB to #EarnTheDay #recognize pic.twitter.com/xbxlZuO0uR — John Cena (@JohnCena) December 30, 2016 What I #recognize is you have no clue whats going on here. So just power clean and make sure you clean your weights up. #GuestInMyHouse https://t.co/YbN6oUw59u — Roman Reigns (@WWERomanReigns) December 30, 2016 जॉन सीना और रोमन रेंस इस समय WWE के बेबीफेस है, और हो सकता है कि जल्द ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ नजर आ सकते है। WWE यूनिवर्स ने इस बार सीना के हील टर्न लेने को लेकर काफी शोर मचाया है। सीना ने कुछ ही हफ्ते पहले दोबारा वापसी की है, और रॉयल रंबल में उनका मैच भी एजे स्टाइल्स के साथ फिक्स किया गया है। उधर रोमन रेंस अगर हील टर्न लेते है तो, वो उनकी लाइफ का नया अवतार होगा। वैैसे रिपोर्ट के अनुसार, रैसलमेनिया 33 में सीना का मुकाबला अंडरटेकर से हो सकता है, और ये एक शानदार पल भी होगा क्योंकि इसके बाद अंडरटेकर हमेशा रिंग को अलविदा भी कह सकते है। उधर रोमन रेंस का मुकाबला रैसलमेनिया 33 में ब्रॉन स्ट्रोमैन से होना है। हालांकि अफवाहें ये भी है कि, रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच भी रैसलमेनिया में हो सकता है। लेकिन इन सब का सिर्फ अंदाजा ही अभी लगाया जा सकता है।