WrestleMania XL में WWE ने बहुत बड़े गिमिक मैच का प्लान किया तैयार, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

WWE WrestleMania XL में हो सकता है बड़ा मुकाबला
WWE WrestleMania XL में हो सकता है बड़ा मुकाबला

WrestleMania XL: WWE WrestleMania XL के आयोजन में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। मैच कार्ड लगभग तैयार हो चुका है। उम्मीद के मुताबिक एक और गिमिक मैच का ऐलान बहुत जल्द हो सकता है। मौजूदा रिपोर्ट में बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।

Ad

द प्राडड और The Final Testament की राइवलरी पिछले कुछ समय से चल रही है। SmackDown में बॉबी लैश्ले, बी-फैब और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की राइवलरी कैरियन क्रॉस, ऑथर्स ऑफ पेन और स्कार्लेट के साथ देखने में फैंस को मजा आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि इन दोनों साइड्स का मुकाबला WrestleMania XL में हो सकता है। आपको बता दें इन टीम्स को ट्रिपल एच भी बहुत पसंद करते हैं।

WWE ने अभी तक इनके बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। हालांकि, Wrestling Observer Newsletter ने अपनी रिपोर्ट में अच्छी खबर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी लैश्ले, मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस का मुकाबला कैरियन क्रॉस, एकम और रेज़ार के साथ हो सकता है। सबसे अच्छी बात है कि फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी द्वारा बहुत जल्द इस गिमिक मैच का ऐलान कर दिया जाएगा।

youtube-cover
Ad

पिछले कुछ समय से बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर बी-फैब और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स अच्छा काम कर रहे हैं। उधर कैरियन क्रॉस ने भी अपने ग्रुप से सभी को प्रभावित किया है। अगर मेनिया में इनके बीच मुकाबला होगा तो फिर फैंस को मजा आएगा। लैश्ले के लिए ये बहुत अच्छी बात होगी क्योंकि पिछले साल WrestleMania का वो हिस्सा नहीं थे।

WWE WrestleMania 40 में इस बार होंगे धमाकेदार मुकाबले

अगर आप WrestleMania 40 के मैच कार्ड पर नज़र डालेंगे तो फिर बहुत ही उत्साहित हो जाएंगे। इस इवेंट को कंपनी द्वारा बहुत हाइप किया जा रहा है। नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक का मुकाबला कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ होगा। मौजूदा समय में ये राइवलरी जबरदस्त चल रही है। खासतौर पर रॉक एक अलग ही लेवल पर काम कर रहे हैं।

नाईट 2 में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं सैथ रॉलिंस भी अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। सीएम पंक इस मुकाबले में गेस्ट कमेंटेटर के रूप में नज़र आएंगे। उधर गुंथर भी इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा लोगन पॉल, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच यूएस टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। विमेंस डिवीजन का जलवा भी इस बार फैंस को देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications