इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल ने एक बड़ा एलान किया। उन्होंने रैसलमेनिया में अपने प्रतिद्वंदी का नाम फैंस को सामने रखा। बैरन कॉर्बिन के साथ उनका अंतिम मैच रैसलमेनिया में होगा। इसके बाद वो रिटायरमेंट ले लेंगे। हालांकि इनके बीच मैच होने से फैंस ज्यादा खुश नहीं है। फैंस ने इस बात की कंप्लेन की है वो इस तरीके का मैच नहीं चाहते है। कर्ट एंगल ज्यादा डिजर्व करते है। कर्ट एंगल की पत्नी ने ट्विटर में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कर्ट एंगल और बैरन कॉर्बिन की दुश्मनी पिछले साल से चल रही है जब कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर थे। कर्ट एंगल को हर वक्त बैरन कॉर्बिन ने परेशान किया। स्टैफनी ने बैरन कॉर्बिन के लिए जब एक फैसला लिया था। इसके अलावा बैरन कॉर्बिन को एक्टिंग जनरल मैनेजर भी बना दिया गया था। स्टैफनी ने कर्ट एंगल को सस्पेंड कर दिया था। रैसलिंग वोट्स के अनुसार WWE अब इस मैच में बदलाव करने की सोच रहा है। वो बैरन कॉर्बिन को कर्ट एंगल के अंतिम प्रतिद्वंदी के तौर पर नहीं देख रहा है। WWE नहीं चाहता है कि कर्ट एंगल के अंतिम मैच में उन्हें निगेटिव रिएक्शन मिले। इस मैच में अब बदलाव हो सकता है। From a source: Angle vs Corbin is being “reconsidered”. WWE did not expect this type of negative reaction, and thus, they don’t want such a negative feel to Kurt’s final contest.— WrestleVotes (@WrestleVotes) March 21, 2019रैसलमेनिया 35 के लिए अभी इस मैच को कंफर्म कर दिया गया है। लेकिन अभी भी दो हफ्ते बांकि है और बड़ा बदलाव अब इस मैच में देखने को मिल सकता है।अंतिम समय में इस मैच में किसी बड़े सुपरस्टार को डाला जा सकता है। जॉन सीना इस नंबर पर पहले स्थान पर है। वो अंतिम समय में इस मैच में शामिल हो सकते है। और अगर ऐसा होता है तो फिर मजा आ जाएगा। दोनों के बीच काफी शानदार मैच देखने को मिलेगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं