रैसलिंग आब्जर्वर रेडियो के डेव मेल्ट्ज़र ने खुलासा किया है कि आने वाले सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउसी एक्शन में नज़र आ सकती हैं। मेल्ट्ज़र का कहना है कि WWE ने पूर्व UFC चैंपियन के लिए इवेंट में दो पोटेंशियल मैच लाइन अप किए हैं। UFC की पूर्व चैंपियन राउसी लम्बे समय से MMA से दूर रही हैं। वह दिसंबर 2016 में अमांडा नुनेस के खिलाफ हार गईं थीं जिसके बाद से उनका UFC के साथ स्टेटस साफ़ नहीं है। राउसी के WWE में आने की अफवाहें लम्बे वक्त से चल रहीं हैं और 'मे यंग क्लासिक' की टेपिंग्स के बाद इन खबरों को और भी बल मिला था। हाल ही में रिपोर्ट किया गया था कि उन्होंने ब्रायन केंड्रिक के अंडर प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है। मेल्ट्ज़र का कहना है कि राउसी अब सर्वाइवर सीरीज में नज़र आ सकती हैं। WWE फ़िलहाल रोंडा राउसी के साथ दो ऑप्शन देख रहा है। पहला, उनका शार्लेट या स्टेफनी मैकमेहन के साथ सिंगल्स मैच होगा। दूसरा ऑप्शन है फोर हॉर्सवीमेन VS फोर हॉर्सवीमेन टैग टीम मैच का। मेल्ट्ज़र ने बताया कि MMA की हॉर्सवीमेन - रोंडा राउसी, शायना बैजलर, जैसामीन ड्यूक और मरीना शफीर ने मैच के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। MMA की हॉर्सवीमेन हाल ही में 'मे यंग क्लासिक'' टूर्नामेंट की टेपिंग्स में नज़र आईं थी। शायना बैजलर ने टूर्नामेंट में हिस्सा भी लिया था और अब वह फाइनल्स में भी पहुंच चुकी हैं। बैजलर का मुकाबला फाइनल में कैरी साने के साथ होना है और इस मैच के बाद रॉउसी को लेकर WWE के प्लान्स साफ़ हो जाएंगे। ऐस नज़र आ रहा है कि टैग टीम मैच होने की सम्भावना है। बैजलर का 'में यंग क्लासिक' में होना उस मैच का बिल्ड अप नज़र आता है। राउसी का WWE में आना कंपनी के लिए बड़ा बूस्ट होगा और सर्वाइवर सीरीज को भी हाइप मिलेगी।