फास्टलेन के लिए खबर आ रही है कि समोआ जो का मैच इस पीपीवी में सैमी जेन के खिलाफ हो सकता है। Cagesideseats.com के मुताबिक कंपनी फास्टलेन के लिए इन दोनों सुपरस्टार के बीच मैच पर काम कर रही है।
कुछ हफ्ते पहले समोआ जो ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था जिसका काफी बड़ा असर रॉ पर पड़ा था। डेब्यू की रात ही समोआ ने सैथ रॉलिंस पर हमला किया जिसके कारण सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए और कुछ हफ्तों के लिए रिंग से दूर। वहीं पिछले हफ्ते की रॉ में समोआ जो ने रोमन रेंस को मात दी थी लेकिन उस वक्त ब्रॉन स्ट्रोमैन भी मैच में आ गए थे।
माइकल कोल को दिए इंटरव्यू में समोआ जो ने बताया कि वो शॉन माइकल्स, बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस से बेहतर रैसलर हैं। उन्होंने स्वीकार किया की वो ट्रिपल एच जैसे है और उनके रैसलर है। सैमी जेन के बारे में बात करते हुए समोआ ने कहा कि वो रॉ में कोई दोस्त बनाने नहीं आए है बल्कि लड़ने आए हैं।