WWE ने Survivor Series 2023 के लिए तैयार किया जबरदस्त प्लान, फैंस को जल्द मिलेगा बड़ा सरप्राइज़?

WWE सर्वाइवर सीरीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं
WWE ने Survivor Series के लिए क्या प्लान किया हुआ है?

WWE Survivor Series: सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) WWE के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक हैं। इसी वजह से कंपनी इस इवेंट को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है। रिपोर्ट्स की मानें तो WWE ने इस इवेंट के लिए एक बड़े गिमिक मैच की प्लानिंग कर ली है। इस बार ये इवेंट शनिवार, 25 नवंबर, 2023 को होगा। यह इस साल होने वाला WWE का आखिरी बड़ा इवेंट भी होगा।

हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल की तरह ही इस साल भी WWE वॉरगेम्स मैच को वापस ला सकती है। इसके अलावा कंपनी ने इस बात का फैसला भी ले लिया है कि कौन से स्टार्स इस मैच का हिस्सा होंगे। उम्मीद है जल्द ही कंपनी फैंस को बड़ा ऐलान करते हुए सरप्राइज करेगी।

बता दें कि पिछले साल WWE ने Survivor Series में दो वॉरगेम्स मैच बुक किये थे। इसमें एक मैच में टीम ब्लेयर का सामना टीम डैमेज कंट्रोल से हुआ था। इस मुकाबले में टीम ब्लेयर ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरा मैच द ब्लडलाइन और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच हुआ था। इसमें द ब्लडलाइन ने जीत हासिल की थी।

WWE Survivor Series में होगा Roman Reigns का बड़ा मैच?

फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रोमन रेंस भी Survivor Series में नज़र आ सकते हैं। पहले रिपोर्ट्स आई थी कि रेंस का सामना इस शो में एलए नाइट के खिलाफ हो सकता है, लेकिन बाद में एक और रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अभी फैंस को इन दोनों स्टार्स के बीच मैच देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। साथ ही Survivor Series में उनका मैच किसके खिलाफ होता है यह आने वाले समय में साफ हो जाएगा।

रोमन रेंस आखिरी बार SummerSlam 2023 के बाद हुए SmackDown के एपिसोड में दिखाई दिए थे। इस बीच ऐलान कर दिया गया है कि ट्राइबल चीफ अगले हफ्ते होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में दिखाई देंगे। यहां पर वो अपनी नई दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही ब्लडलाइन में जिमी उसो की वापसी को लेकर अंतिम फैसला भी उनके द्वारा लिया जा सकता है।

WWE में रेंस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अपना अगला प्रतिद्वंदी मिलेगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment