टीएलसी पीपीवी में आज एजे स्टाइल्स और फिन बैलर का शानदार मैच फैंस को देखने को मिला। ये एक ड्रीम मैच था। इस मैच के बाद ब्रायन अल्वारेज ने ये उम्मीद जताई है कि सर्वाइवर सीरीज 2017 में WWE अब एजे स्टाइल्स और फिन बैलर का मैच कराने का प्लान कर रही हैं। वायरल इंफेक्शन के कारण टीएलसी में कुछ बड़े सुपरस्टार नजर नहीं आए। इसलिए तीन दिन पहले दो मैचोंं में बदलाव किया गया था। फिन बैलर का मैच पहले ब्रे वायट के साथ तय था। और यहां पर सिस्टर एबगिल का नजारा भी देखनेे को मिलने वाला था। लेकिन ब्रे वायट की जगह स्मैकडाउन के सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को रखा गया। WWE के जानकार ब्रायन अल्वारेज ने अब ये उम्मीद जताई है कि इन दोनों की बैटल अब यहीं पर शांत नहीं रहेगी। ये काफी आगे जाएगी। इन दोनों का मैच अब सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड में भी शामिल होगा। शायद इस महीने के अंत में इन दोनों के बीच फिर से घमासान शुरू हो जाएगा।
सर्वाइवर सीरीज में कोई भी मैच सिंगल नहीं होगा। लेकिन ये दोनों सुपरस्टार 5 ऑन 5 एलमिनेशन मैच को लीड कर सकते हैं। क्रास ब्रांड होने के नाते ये मैच और भी शानदार हो सकता हैं। 19 नवंबर को सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होगा। टीम एजे स्टाइल्स VS टीेम फिन बैलर का मुकाबला क्या वहां देखने को मिलेगा? ये सवाल अब फैंस के दिमाग में घूम रहा हैं। अब इसका निर्धारण ब्रे वायट के सही हो जाने के बाद पता चलेगा। आने वाले दिनों में यहां पर काफी मजेदार चीजें हो सकती हैंं। WWE सिस्टर एबीगेल के करेक्टर को लेकर काफी उत्साहित है। टीएलसी में ये नहीं पाया। अगर एजे और बैलर के बीच मैच नहीं होता है तो फिर किस-किस की टीमों के बीच मैच होगा। कल के रॉ के एपिसोड में इन कुछ सवालों के जवाब मिल सकते हैं।