पिछले कुछ सालों से फैंस जॉन सीना का पुराने किरदार में देखने चाहते है जिसमें वो "डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स" गिमिक के अंदाज में दिखते है। ट्विवर पर एक फोटो सामने आई है जिसमें सीना पहले वाले लुक में दिख रहे है जिसको देखते हुए लग रहा है कि सीना उस किरदार में वापस आएंगे जिसने उन्हें इतना नाम दिया है। हालांकि ये लुक रिंग में देखने को नहीं मिला है। सीना ने अपना डेब्यू साल 2002 में एक आम रैसलर के तौर पर किया था, जिसका गुस्सा सिर पर रहता था। लेकिन सीना को ये अंदाज पंसद नहीं आया और उन्होंने अपने किरदार के साथ कुछ अलग करने के का सोचा। वहीं इसी साल सीना स्मैकडाउन के एपिसोड एक रैपर की लुक में फैंस के सामने आए। जिसके बाद अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में सीना ने अपने नए किरदार के साथ डेब्यू किया। सीना रैप करते हुए रिंग में आते है, जिसमें बड़ी स्पोर्ट्स जर्सी और गले में चैन और लॉक पहन कर आते थे जिसको कंपनी ने "डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स" का नाम दिया। आपको दिखाते है कि निकलोडियन किड्स च्वाइंस अवॉर्ड्स की वो तस्वीर जिसमें सीना पुराने लुक में दिखे।
सीना हमेशा से बच्चों के चेहरे पर एक खुशी लेकर आते है वैसा ही अवॉर्ड्स में देखने को मिला ये अवॉर्ड्स निकलोडियन पर 8 EST, और 7 CST पर आएंगे।
खैर, सीना अपने फैंस के लिए काफी कुछ अलग करते रहते है जिससे दर्शकों को रोमांच मिले, सीना का कंपनी में नाम ही काफी है , क्योंकि बच्चे से लेकर बड़े फैंस भी सीना को बेहद प्यार करते है। वहीं अगर सीना आने वाले वक्त में अपने पुराने किरदार में नजर आते है तो फैंस को कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकती है।