क्रूजरवेट क्लासिक और यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप टूर्नामेंट की कामयाबी के बाद अब WWE एशिया चैंपियनशिप के लिए पहली बार प्लान कर रहा है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर डेव मेल्टजर के मुताबिक WWE के अधिकारी एशिया में रैसलर्स तलाश कर रहे हैं और उनकी उपस्थिति के लिए बात कर रहे है, इस टूर्नामेंट का आयोजन ईस्टर्न कॉन्टिनेंट में होगा। वाइस प्रसिडेंट ऑफ टैलेंट रिलेएशन कैनयन सीमन और क्रिएटिव डायरेक्टर रयान काट्ज को मलेशिया प्रो रैसलिंग में देखा गया। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो MyPW में कुछ बड़े नामों को चुन सकते है। 1952 में जैस मैकमैहन और टूट मॉंडट ने कैपिटॉल रैसलिंग कॉर्परेशन लिमिटेड की शुरुआत की जिसे हम WWE के नाम से जानते है। जिसने 500 से ज्यादा इवेंट किए है। वहीं कंपनी लेटिन अमेरिका में WWE चैंपियनशिप के बारे में सोच-विचार कर रही है। ये हो भी जाएगा अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला। अलग-अलग देशों से रैसलर्स चुनने से कंपनी का फायदा होता है क्योंकि हर सुपरस्टार का लड़ने का तरीका अलग होता है जिसके कारण कंपनी इन पर इंवेस्ट करती है और फ्यूचर में उन्हें फायदा होता है। अभी WWE के पास यूएस चैंपियनशिप का सिंगल टाइटल है जो किसी देश के नाम पर है वहीं ये खिताब कंपनी में लंबे समय से चला आ रहा है। टैलेंट और लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने अब तय किया है कि अब वो जगह -जगह टूर्नामेंट करेंगे जिसमे प्राइज काफी ज्यादा होगा जबकि प्रमोशन भी शानदार होंगे। जापानी रैसलिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए WWE अब एशिया में अपना दम दिखाना चाहता है। कंपनी ने हाल ही में न्यू जापान प्रो रैसलिंग के कैनी ओमेगा से कॉन्ट्रैक्ट करने की कोशिश है, वहीं अफवाहें ये भी है कि वो जल्द कंपनी में अपना डेब्यू कर लेंगे। WWE एशिया में टैलेंट को तलाश कर रही है वहीं कंपनी को अच्छा रिस्पोंस भी मिल रहा है। एशिया टूर्नामेंट 2017 के अंत में हो सकता है जिसके लिए काम चल रहा है। WWE लंबे वक्त से एशिया में अपने व्यूवरशिप के लिए काम कर रही है जिसके चलते उन्होंने हूहू लून को CWC के लिए पीछले साल साइन किया है। लून रैसलिंग प्रमोशन के ऑनर है जो पूरे विश्व काम करते है। खैर, ऐसे टूर्नामेंट से जापान और एशिया की रैसलिंग को काफी फायदा होगा वहीं फैंस को भी नए रैसलर्स को देखने का मौका मिलेगा। देखना दिलचस्प होगा कि ये टूर्नामेंट कब और कैसे कितना शानदार होता है।