इंटरनेशनल टूर्नामेंट को बढ़ावा देने की योजना में हैं WWE   

WWE यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप टूर्नामेंट लेकर आ रहा हैं। इस टूर्नामेंट में 16 सबसे बेहतरीन रैसलर उतरेगें और पहले यूनाइटेड किंगडम के खिताब को हासिल करने के लिए दम दिखाएंगे। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर की हाल की रिपोर्ट के मुताबिक इस टूर्नामेंट के बाद इसको आगे ले जाने का एक लम्बा प्लान हैं। आने वाले समय में WWE यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप टूर्नामेंट की तरह मिलते जुलते टूर्नामेंट जैसे एशियन चैंपियन, लैटिन अमेरिका चैंपियन टूर्नामेंट लाने की योजना बना रहा हैं। 15 दिसंबर 2016 को लंदन के O2 अरिना में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में WWE के COO ट्रिपल एच ने WWE UK चैंपियनशिप के लिए 16 मैन टूर्नामेंट का ऐलान किया था। यह टूर्नामेंट इस हफ्ते दो दिन लंकाशायर के एम्प्रेस बॉलरूम में होगा। इसमें इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नोर्थन आयरलैंड के रैसलर्स हिस्सा लेंगे। UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार 14 जनवरी को होगी और इसके पहले राउंड में 16 रैसलर्स हिस्सा लेंगे। जिसमें 8 मैच होंगे और इस एतेहासिक टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। WWE के यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप टूर्नामेंट को कराने के एक कारण यह भी है कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रैसलिंग यूनाइटेड किंगडम में पंसद की जाती हैं। आपको बता दें कि दुनिया के कुछ बेहतरीन प्रतिभाशाली रैसलर यूनाइटेड किंगडम से आते हैं। इस समय WWE के यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के प्रमोशन को देखकर लगता है कि एक वैश्विक स्तर WWE एक बड़ा ब्रांड बनने की तैयारी में हैं तथ्य यह है कि WWE इसी टूर्नामेंट की तर्ज पर एशियाई और लैटिन अमेरिकी बाजार पर भी ऐसे टूर्नामेंट कराने का सकेंत दे रहा हैं। न्यू जापान प्रो रैसलिंग पश्चिमी दुनिया में लगातार अपनी कवरेज बढ़ा रही है, तो यह देखने में जरा भी हैरानी नहीं होगी कि क्यों WWE एशियाई ब्रांडेड इंवेट लगातार चाह रहा हैं और साथ ही साथ लैटिन अमेरिकी बाजार में भी अपनी पकड़ बनाना चाहता हैं। यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप टूर्नामेंट को लाने के लिए लम्बें समय से काम चल रहा हैं। एक बड़े स्तर पर इस तरह के इंवेट का आयोजन करना आसान नहीं होता है। इसी तरह की चीजें एशियाई और लैटिन अमेरिकी इंवेट के लिए भी हो सकती हैं।