पीडब्लू इनसाइडर के माइक जॉनसन के अनुसार रैसलमेनिया सीजन के खत्म होने के बाद WWE एक नई चैंपियनशिप लाने वाला है। माइक जॉनसन ने इस बात का खुलासा किया कि कई सूत्रों से इस बात की पुष्टि हुई है कि हमें जल्द ही 205 लाइव पर WWE क्रूज़रवेट टैग टीम चैंपियनशिप देखने को मिलेगा। ट्रिपल एच बनाम रेन्स के मुकाबले से शो का प्रारूप बदल गया है और इस वजह से हाल के हफ्तों में 205 लाइव पूरी तरह से उलट पुलट गया है। नए जनरल मैनेजर ड्रेक मावरिक ने एक नए क्रूज़रवेट चैंपियन के लिए टूर्नामेंट की घोषणा की, जिसकी ताजपोशी रैसलमेनिया के दौरान की जाएगी। इस वजह से 205 लाइव को एक नया जीवन मिल गया हैं। पीडब्लू इनसाइडर के अनुसार 205 लाइव ब्रांड के लिए क्रूज़रवेट टैग टीम चैंपियनशिप के लिए योजनाएं बना दी गई हैं। यह बेल्ट WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए तीसरी सैट होगी और WCW क्रूज़रवेट टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक थ्रोबैक होगा। पिछला साल कठिन गुजरने के बाद इस चैंपियनशिप की वजह से 205 लाइव का भविष्य अच्छा दिखाई देने लगा है। ट्रिपल एच के आने के बाद से इनरिंग एक्शन और एथलेटिसिजम को करैक्टर डैवलपमेन्ट की वजह से शानदार प्लेटफॉर्म मिला है। हालांकि अभी नई टाइटल्स की पुष्टि होना बाकी है लेकिन पीडब्लू इनसाइडर की खबरों के अनुसार कई चैंपियनशिप के डिजाइन पर काम करके चैंपियनशिप का लुक तैयार कर लिया गया है। लेखक – गैरी कैसिडी अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर