काफी समय से ये समझा जा रहा था कि अंडरटेकर अब कभी नहीं दिख पाएंगे। लेकिन स्मैकडाउन के 900वें एपिसोड में अंडरटेकर ने अपने पुराने और डरावने अंदाज में वापसी की। हालांकि अब उनके भविष्य के बारे में काफी अफवाहें उड़ने लगी है। अंडरटेकर ने एक चेतावनी भरा प्रोमो देकर सबको आगाह कर दिया है कि सर्वाइवर सीरीज़ में जिस भी स्टार की वजह से स्मैकडाउन की टीम को हार देखनी पड़ी, उस स्टार का अंजाम अच्छा नहीं होगा। सर्वाइवर सीरीज में ये भी अटकलें लगाई जा रही है कि शक्तिशाली रॉ के रोस्टर की वजह से स्मैकडाउन को झुकना भी पड़ सकता है और ये भी मानना है कि अगर इसके लिए कोई अगर जिम्मेदार होगा तो वो हैं WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स। अगर ऐसा होता है तो इसके बाद ये भी हो सकता है कि रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अंडरटेकर के साथ मुकाबला करेंगे। उधर RingSide की खबर के अनुसार ये भी संभव हो सकता है कि इस बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अंडरटेकर को शीर्ष पर रखा जाए। इसके बाद ये सवाल उठता है कि क्या अंडरटेकर को स्टाइल्स को हराने के लिए सिर्फ 3 काउंट का इंतजार करना होगा। इसके बाद टाइटल उनके नाम हो जाएगा। अगर ये हो जाता है तो रैसेलमेनिया में जाने से पहले स्मैकडाउन में सबसे ज्यादा चैंपियन बनने वाले रैसलर अंडरटेकर बन जाएंगे। बात चाहे कुछ भी हो ये सब अंडरटेकर की क्षमता पर निर्भर करता है और अंडरटेकर चाहेंगे कि वो इसी बड़े मंच में अपने करियर को समाप्त करें। इस बार ये भी अफवाह थी कि इस बार जॉन सीना रैसलमेनिया 33 में रिक फ्लेयर के 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। वैसे पहले रैसलमेनिया में कहा जा रहा था कि अंडरटेकर का मुकाबला जॉन सीना से होगा। लेकिन जॉन सीना चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके थे। यही वजह थी कि शेन को उनके साथ रखकर मैच फिक्स कर दिया गया। वैसे ये लगभग तय है कि रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर की लास्ट फाइट देखने को मिलेगी। जिसके बारे में उन्होंने कहा भी है। इसके बाद उन्होंने जिंदगी के अन्य पहलुओं पर ध्यान देने की भी इच्छा जताई है। अटकलें ये भी लगाई जा रही है कि क्या अंडरटेकर इसके बाद अपने करियर को समाप्त कर देंगे और शायद वो जॉन सीना हो सकते है जो उन्हें रिंग में विदाई दे सकते है। यदि वास्तव में रैसलमेनिया 33 के बाद अंडरटेकर रिटायमेंट ले लेते है तो ये निश्चित है कि अगले कुछ सालों में उन्हे हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। इसका साफ-साफ ये मतलब है कि आगे होनी वाली रैसलमेनिया में WWE फैंस अंडरटेकर को हमेशा याद करेंगे जोकि उनके बिना अधूरी है।