ओरलैंडो के द कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम में ब्रॉन लैसनर का सामना अपने सबसे बड़े दुश्मन गोल्डबर्ग के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। Prowrestlingsheet.com की मानें तो WWE गोल्डबर्ग-ब्रॉक लैसनर के रैसलमेनिया मैच को सर्वाइवर सीरीज़ से ज्यादा समय तक कराने के बारे में सोच रही है। ब्रॉक लैसनर का जो हाल WWE में गोल्डबर्ग ने किया है, वैसा कोई दूसरा स्टार नहीं कर पाया। ब्रॉक लैसनर WWE में तबाही की मशीन बन गए थे। रैसलमेनिया 30 में अंडरटेकर की स्ट्रीक को तोड़ने के बाद उन्हें 2014 के समरस्लैम में जॉन सीना को सुप्लैक्स सिटी की सैर करवाई। ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, बिग शो और डीन एम्ब्रोज़ जैसे स्टार्स को भी नहीं बख्शा। गोल्डबर्ग उन चुनिंदा स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ 2 मैचों में जीत हासिल की है। WCW लैजेंड गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया 20 में ब्रॉक लैसनर को हराया था और उसके 12 साल बाद उन्होंने बीस्ट को 2016 की सर्वाइवर सीरीज़ में मात दी। रॉयल रम्बल मैच में भी ब्रॉक लैसनर को गोल्डबर्ग के हाथों फजीहत झेलनी पड़ी। रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर की चुनौती का सामना करने के लिए गोल्डबर्ग कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इन दोनों स्टार्स के बीच ये तीसरी सिंगल्स फाइट होगी। अभी फिलहाल 2-0 से गोल्डबर्ग आगे चल रहे हैं। रैसलमेनिया वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान ओरलैंडो में रैसलमेनिया Axxess, हॉल ऑफ फेम सेरेमनी, NXT टेकओवर का आयोजन होगा। रविवार (भारतीय समयानुसार सोमवार) को ओरलैंडो के सिट्रस बॉल में रैसलमेनिया 33 का आयोजन किया जाएगा। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के रैसलमेनिया मैच को मेन इवेंट मैच में कराया जा सकता है क्योंकि इन दोनों स्टार्स की पुरानी दुश्मनी है और मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। गोल्डबर्ग को WCW, WWE में अपने छोटे मैचों की वजह से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। गोल्डबर्ग को उम्मीद होगी कि WWE थोड़े बड़े मैच का आयोजन करे, ताकि वो लोगों को गलत साबित कर सकें।