WWE का अगला पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर 9 जुलाई (भारत में 10 जुलाई) को अमेरिका के टैक्सस में होगा। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है और ये इसका पहला संस्करण है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। वहीं रोमन रेंस और चोट के बाद WWE में वापसी करने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एंबुलेंस मैच देखने को मिलेगा। WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और समोआ जो को लेकर एक पोल किया। जिसमें WWE द्वारा सवाल पूछा गया कि रोमन रेंस और समोआ जो में से कौन सा रैसलर ब्रॉक लैसनर को मात दे सकता है। फैंस ने इस पोल में अपने अपने फेवरेट रैसलर्स को चुना। खबर लिखे जाने तक 52 प्रतिशत लोगों का मानना था कि रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं वहीं बाकी 48 प्रतिशत लोग समोआ जो के पक्ष में थे। रोमन रेंस की WWE में लोकप्रियता का अंदाजा सभी को है, सोशल मीडिया पर अब रोमन रेंस की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है। ऐसे में समोआ जो और रोमन रेंस के बीच में से फैंस का रोमन रेंस का चुनाव करना इसी बात का सबूत है। लेकिन रॉयल रम्बल के बाद WWE में कदम रखने वाले समोआ जो को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 48 प्रतिशत लोगों को लगता है कि वो लैसनर को मात दे सकते हैं। इससे ये बात साफ हो जाती है कि फैंस को समोआ जो पर काफी भरोसा है। समोआ जो एक दिग्गज रैसलर हैं, रॉ में पिछले 2 मौकों पर जब भी उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ है, वो ब्रॉक पर भारी ही पड़े हैं। सबसे पहले जब जो और लैसनर आमने-सामने आए थे, तो दोनों रैसलरों के बीच जमकर हाथापाई हुई थी और दोनों रैसलरों को छुड़ाने के लिए पूरे रोस्टर को बाहर आना पड़ा था। वहीं इस हफ्ते रॉ में समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर को स्टेज पर कोकिना क्लच में जकड़ लिया था।