कल हुए स्मैकडाउन लाइव में WWE से एक बहुत बड़ी गलती हो गई। हालांकि ये साधारण सी गलती थी लेकिन कभी भी ये भारी पड़ सकती है। दरअसल मेन इवेंट मैच में जब डॉल्फ जिगलर ने एंट्री की तो जो ग्राफिक दिखाया गया था उसमें जिगलर के बारे में गलत जानकारी दी गई थी। ग्राफिक में ये लिखा गया था कि डॉल्फ जिगलर स्मैकडाउन लाइव के अकेले ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने मनी इन द बैंक जीता है। जो कि उनके बारे में सही नहीं था।
मनी इन द बैंक मैच की क्रिस जैरिको ने रचना की हैं। इसमें कई सुपरस्टार सीढ़ी में चढ़कर रिंग के बीचों बीच ऊपर टंगे मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को अपने नाम करने की कोशिश करते हैं। इस ब्रीफकेस को जो पकड़ लेता है यानि की जो इसे जीत जाता है उसे चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका जरूर मिलता है। अभी तल लगभग सभी सुपरस्टार जिन्होंने मनी इन द बैंक मैच जीता है उऩ्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की है। इसमें सिर्फ जॉन सीना और डेमेन सैंडो ऐसे है जो ये कारनामा नहीं कर पाए हैं। जिगलर की एंट्री पर जो ग्राफिक्स दिखाया गया था, उसमें ये लिखा था जिगलर इस समय स्मैकडाउन में ऐसे सुपरस्टार है जो मनी इन द बैंक जीत चुके हैं। जबकि रैंडी ऑर्टन ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने साल 2013 में ये कॉन्ट्रैक्ट जीता था। डॉल्फ जिगलर इस बार अन्य पांच सुपरस्टार के खिलाफ मनी इन द बैंक मैच में हिस्सा लेंगे। इसमें उनके खिलाफ नाकामुरा, बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन, केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स भी होंगे। वैसे जिगलर इस टाइप के मैचों के लिए सबसे अनुभवी रैसलर है। अपने करियर में उन्होंने कई लैडर मैचों में हिस्सा लिया है। जिगलर ने साल 2012 में मनी इन द बैंक मैच अपने नाम किया था। इस बार मनी इन द बैंक मैच 18 जून को होगा।