WWE ने अपने फेसबुक पेज पर 15 मिनट की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें जिंदर महल कोस्टा रिका के जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में जिंदर महल अपने वर्कआउट के बारे में बता रहे हैं कि वो जिम में कैसे वर्कआउट करते हैं। जिंदर महल द्वारा जिम में वर्कआउट की वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं:
'द मॉडर्न डे महाराजा' जिंदर महल मई में हुए WWE बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बने। चैंपियन बनने के बाद भी जिंदर महल की दुश्मनी रैंडी ऑर्टन के साथ जारी है। दोनों ही स्टार्स के बीच अब मनी इन द बैंक पीपीवी में WWE चैंपियनशिप का रीमैच होगा। वीडियो में जिंदर महल बता रहे हैं कि वो वर्कआउट करने से पहले मैडीसिन बॉल के जरिए वॉर्म अप करते हैं। जिंदर महल ने बताया कि वो ज्यादा भारी वजन उठाने पर ध्यान नहीं देते, लेकिन वो एक्सरसाइज़ को ज्यादा बार करने की कोशिश करते हैं। जिंदर महल ने हैवी वेट्स उठाने की बजाय एक्सरसाइज़ को सही करने पर ध्यान देते हैं। वीडियो में द महाराज शोल्डर प्रेस, डम्बल, मशीनों के जरिए एक्सरसाइज़ करते हुए दिख रहे हैं। WWE छोड़कर जाने के बाद जिंदर महल ने बड़ी शिद्दत से बॉडी बनाने को लेकर ध्यान दिया और आज उनकी शेप जबरदस्त है। मौजूदा समय में रोस्टर में सबसे अच्छी बॉडी वाले रैसलरों में से एक हैं। हालांकि काफी सारे जानकारों ने जिंदर महल पर स्टेरॉइड्स लेने के आरोप लगाए हैं। लेकिन ये बात चर्चा का विषय बनी हुई है और शायद आगे भी इस बाते पर काफी चर्चा होती रहेगी। एक बात पूरी तरह से साफ है कि जिंदर महल अपने वर्कआउट पर खासा ध्यान देते हैं। ये वीडियो कोस्टा रिका के सैन होज़े की है, जहां WWE लाइव इवेंट्स का आयोजन कर रही है। जिंदर महल मनी इन द बैंक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे।