WrestleMania 41 का धमाकेदार स्टेज आया सामने, WWE ने वीडियो जारी करके बढ़ाया फैंस का उत्साह

Ujjaval
WrestleMania 41 का सेट (Photo: WWE.com)
WrestleMania 41 का सेट (Photo: WWE.com)

WrestleMania Set Revealed: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) अब बेहद करीब है और फैंस शो के लिए बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। लास वेगास में यह शो देखने को मिलने वाला है। इवेंट से पहले हमेशा ही फैंस की नज़र स्टेज पर होती है। हर साल WWE बड़े इवेंट का स्टेज पहले ही दिखा देता है और इस बार भी कुछ ऐसा हुआ। WWE ने WrestleMania 41 का स्टेज दिखा दिया और यह एकदम ही धमाकेदार है।

Ad

WrestleMania 41 का आयोजन एलिजायंट स्टेडियम में देखने को मिलेगा। यह स्टेडियम काफी बड़ा है और इसका लंबा इतिहास है। यहां 65,000 हजार लोगों के बैठने की जगह है और इसे 71,835 सीट्स तक बढ़ाया जा सकता है। WWE ने WrestleMania 41 का स्टेज दिखाया। स्टैफनी मैकमैहन को यह खास मौका मिला। वो पैट मैकेफी के साथ थीं।

यह स्टेज देखने में बहुत ज्यादा बड़ा है। यह अभी तक WrestleMania का सबसे बड़ा स्टेज भी माना जा सकता है। उसमें एंट्रेंस एरिया के ऊपर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनी है, जो लास वेगास से इंस्पायर्ड है। इसके साथ एंट्रेंस का एरिया भी हर साल की तरह काफी बड़ा है। फैंस सोशल मीडिया पर इस स्टेज की खूब तारीफ कर रहे हैं।

आप नीचे वीडियो में स्टेज देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania को कौन मेन इवेंट करने वाला है?

WWE WrestleMania 41 का आयोजन दो अलग-अलग नाईट में देखने को मिलने वाला है। नाईट 1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस आमने-सामने आएंगे। पिछले कुछ समय में तीनों के बीच दुश्मनी अलग लेवल पर चली गई है और इसी वजह से अब उनके बीच ट्रिपल थ्रेट मैच ऑफिशियल कर दिया गया है। रोमन रेंस इसी के साथ अपने करियर में 10वीं बार WrestleMania मेन इवेंट करने वाले हैं। दूसरी ओर सीएम पंक को पहली बार यह मौका मिलेगा।

WWE WrestleMania 41 की नाईट 2 के मेन इवेंट में जॉन सीना और कोडी रोड्स का मैच होने वाला है। जॉन ने मेंस Elimination Chamber मैच जीतकर यह मोमेंट हासिल किया है। फैंस दोनों ही स्टार्स के अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच को लेकर उत्साहित हैं। यह मैच काफी धमाकेदार साबित हो सकता है और फैंस जॉन को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए देखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications