Ad
केविन ओवन्स को उनका बेहतरीन लम्हा पिछले हफ्ते मिला।भले ही ट्रिपल एक ने ख़िताब जीतने में उनकी मदद की हो, लेकिन इससे ओवन्स से उनका श्रेय नहीं छीना जा सकता। इस हफ्ते नए चैंपियन का स्वागत किया गया। ओवन्स पुरे शो का मुख्य आकर्षण बने हुए थे। ओवन्स अपने ख़िताबी दौर की शुरुआत कट्टर विरोधी सेमी जेन को रॉ पर हरा कर किया। जेन और ओवन्स जिस मैच में होंगे, वो मैच बेहतरीन ही होगा। इस जीत के साथ ओवन्स अब क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में ये मोमेंटम लेकर उतरेंगे। लेकिन उसके पहले आनेवाले रॉ के एपिसोड में उन्हें रोमन रेंस और सैठ रॉलिन्स के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना ख़िताब बचाना है। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor