Ad
वैसे मंडे नाईट का सारा श्रेय यूनिवर्सल चैंपियन और बाकि चैंपियनशिप पर गयी, वहीँ शेमस शो पर अपनी पकड़ धीरे-धीरे बना रहे थे। सिजेरो के खिलाफ सात मैचों की सीरीज में उन्होंने जीत के साथ एक बार फिर सभी दर्शकों को खुश किया। हाल ही में सिजेरो ने एक मैच जीता, लेकिन अभी भी इस सीरीज मैच में शेमस 3-1 की बढ़त लिये हुए हैं। पूरी सीरीज जीतने से शेमस केवल एक जीत दूर हैं। ऐसा करने से उनके अच्छी बढ़त मिलेगी और वें मुख्य ईवेंट के दावेदार बन सकते हैं। अगले हफ्ते शेमस का मैच देखने लायक होगा और इसीलिए उन्हें रैंकिंग में स्थान दिया गया है।
Edited by Staff Editor