WWE पावर रैंकिंग्स: 18 अक्टूबर 2016

ellsworth3-1476597973-800

इस बात की अफवाह सामने आ रही है कि विंस मैकमैहन इस बात से काफी नाराज़ है, जिस तरह से WWE प्रोडक्ट चल रहा है। इसी वजह से पिछले हफ्ते हमें कुछ बदलाव देखने को मिले। इस बीच हमें गोल्डबर्ग की शानदार वापसी देखने को मिली, तो विमेन्स हैल इन ए सैल मैच ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा डीन एम्ब्रोज़ की मदद से जेम्स एल्सवर्थ ने एजे स्टाइल्स को हराया। रॉ और स्मैकडाउन लाइव में जिस तरह के मैच देखने को मिले, उससे पावर रैंकिंग्स में भी बदलाव देखने को मिला है। इस लिस्ट में कुछ नए नाम शामिल हुए है, आइये नजर डालते है पिछले हफ्ते की पावर रैंकिंग्स पर।

Ad

10) जेम्स एल्सवर्थ

जेम्स एल्सवर्थ ने पहली बार पावर रैंकिंग्स में जगह बनाई है और यह आखिरी बार भी हो सकता है। एल्सवर्थ ने पिछले हफ्ते वो किया, जो अब तक कोई भी नहीं कर पाया। उन्होंने WWE चैम्पियन एजे स्टाइल्स को हराया। उन्हें इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने में डीन एम्ब्रोज़ की मदद भी मिली, अभी वो एजे पर भारी साबित हो रहे है। एल्सवर्थ का चैम्पियन बना मुश्किल है, लेकिन इस जीत से उन्हें पावर रैंकिंग्स में तो जगह मिल ही गई। 9) डीन एम्ब्रोज़ 038_event_07292014jg_0600-1476598030-800 डीन एम्ब्रोज़ ने पिछले हफ्ते किसी मैच में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन यह हफ्ता उनके लिए काफी अच्छा था। उन्होंने एजे स्टाइल्स के खिलाफ जेम्स एल्सवर्थ की मदद करकर चैंपियनशिप के लिए खुद को मजबूत मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया। जॉन सीना की गैर मौजूदगी में WWE जेम्स एल्सवर्थ का अच्छे से इस्तेमाल किया और स्टाइल्स के खिलाफ एम्बोज की एंटिक से मिली जीत से अब चैंपियनशिप के लिए स्टाइल्स और एम्ब्रोज़ एक बार फिर आमने सामने आ गए है। आने वाले हफ्तों में भी एम्ब्रोज़, स्टाइल्स पर दबदबा बनाए रखना चाहेंगे। 8) सैथ रॉलिंस sethrollins2-1476598080-800 क्लैश ऑफ चैम्पियंस में लगी चोट के कारण सैथ रॉलिंस इस समय अपने टॉप गेम पर नहीं है। इसी वजह से पिछले कुछ समय से उन्हें एक्शन से दूर रखा गया था, लेकिन पिछले हफ्ते रॉ में उनका शानदार मैच रहा। हैल इन ए सैल में उनका मुक़ाबला केविन ओवंस से तय है और इसी कहानी को आगे बढ़ाया गया। उन्होंने क्रिस जेरिको को हराया और एक बात तय कि चैंपियनशिप मैच में हमें कोई और नहीं दिखने वाला। इस जीत के साथ उन्होंने पावर रैंकिंग्स में दोबारा जगह बनाई। 7) ब्रे वायट braywyatt-1476598132-800 नो मर्सी में ल्यूक हार्पर की मदद से ब्रे वायट को एक महत्वपूर्ण जीत मिली। नो मर्सी से पहले वायट का करियर की दिशा किसी को समझ में नहीं आ रही थी, वो सिर्फ हार ही रहे थे, लेकिन हार्पर के आने से चीजें उनके लिए सुधारने लगी है। पिछले हफ्ते वायट फैमिली का सामना हुआ केन और रैंडी ऑर्टन की जोड़ी से। मैच के बीच में केन गायब हो गए, जिसकी वजह से ऑर्टन को यह मैच हारना पड़ा। इन जीत के साथ ब्रे ने पावर रैंकिंग्स में दोबारा जगह बनाई और उन्होंने सातवें नंबर के साथ शुरुआत की है। ब्रे इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। 6) शार्लेट charlotte_bio-900x506-1476598199-800 पूर्व विमेन्स चैम्पियन हैल इन ए सैल में होने वाले एतेहासिक मैच का हिस्सा होंगी। लेकिन पिछले हफ्ते रॉ में वो एक मिक्स्ड टैग टीम का हिस्सा थी। शार्लेट और रुसेव ने जोड़ी बनाई और वो साशा बैंक्स और रोमन रेंस के खिलाफ मैच हार गए। इस हार के कारण शार्लेट पावर रैंकिंग्स में दो स्थान नीचे लुढ़क गई। हैल इन ए सैल से पहले वो लय में आना चाहेंगी। 5) डॉल्फ जिगलर dolph-ziggler-1476598304-800 पिछले हफ्ते डॉल्फ जिगलर का सामना हुआ स्पिरिट स्क्वाड के साथ। इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन, जिन्होंने नो मर्सी में अपने करियर को बचाया था, उन्होंने यहाँ हैंडीकैप जीतकर अपनी लय बरकरार रखी। मैच के बाद मिज ने जिगलर के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन बीच में हीथ स्लेटर और राइनो आ गए और जिगलर का हफ्ता अच्छे से निकला। इस जीत की मदद से जिगलर ने अपने आप को रैंकिंग्स में एक स्थान का फायदा पहुंचाया। 4) साशा बैंक्स 20161003_raw_p_sashavictory2-f431f2ffcc7966e44edd9ba214d72a70-1476598327-800 साशा बैंक्स चैम्पियन के रूप में अच्छा कर रही है और मंडे नाइट रॉ में जीत के बाद उन्हें पावर रैंकिंग्स में भी फायदा मिला है। साशा से ऊपर पावर रैंकिंग्स में कोई और विमेन रैसलर नहीं गई है, यह पॉजीशान पिछले हफ्ते तक शार्लेट के पास थी। हैल इन ए सैल में शार्लेट के खिलाफ मैच से पहले रोमन रेंस के साथ मिलकर मिली जीत से उन्हें काफी फायदा हुआ है। लेकिन साशा को इसे बरकरार रखना होगा। 3) केविन ओवंस kevinowens22-1476598348-800 WWE यूनिवर्सल चैम्पियन के लिए इस हफ्ते कोई मैच नहीं था, लेकिन उनके आने से काफी फर्क पड़ा है। केविन ओवंस और क्रिस जेरिको ने रॉ में सेगमेंट में सबको काफी एंटरटेन किया, इसके अलावा ओवंस ने जेरिको और रॉलिंस के बीच हुए मेन इवेंट में भी फर्क डाला। रॉलिंस की जीत से ओवंस को फायदा भी हुआ और साथ ही में उन्हें इसका नुकसान भी हुआ। अब उन्हें ट्रिपल थ्रेट मैच नहीं लड़ना पड़ेगा, क्योंकि रॉलिंस ने उनके बेस्ट फ्रेंड को हराया। हालांकि इस बीच उन्हें एक स्थान का नुकसान जरूर हुआ। 2) एजे स्टाइल्स james-ellsworth-aj-styles-1476598371-800 एजे स्टाइल्स जोकि पिछले काफी समय से नंबर 1 पर थे, लेकिन पिछले हफ्ते जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ मिली हार के बाद उन्हें रैंकिंग्स में एक स्थान नीचे आना पड़ा। नो मर्सी में चैम्पियन ने जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया था, लेकिन इस हार से उन्हें धक्का जरूर लगेगा। एजे को अब दोबारा नंबर 1 पर आने के लिए मेहनत करनी होगी। इसके अलावा फ्यूचर में सर्वाइवर सीरीज में हमें डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स लड़ते दिखाई दें सकते है। 1 ) रोमन रेंस 221_raw_10102016sb_3725-571d1bbf6a7a5afe742bc71cf86fbb0b-1476598408-800 काफी समय बाद मजबूत बुकिंग के दम पर रोमन रेंस ने पावर रैंकिंग्स में पहला स्थान हासिल किया। रेंस पिछले काफी समय से रुसेव पर भारी पड़ रहे है और इस हफ्ते उन्होंने साशा के साथ मिलकर रुसेव और शार्लेट को हराया। चैम्पियन बनने के बाद से ही रेंस हर बार भारी ही पड़ रहे है। रेंस के लिए इस हफ्ते फायदे की बात यह रही कि ओवंस और स्टाइल्स इस हफ्ते थोड़ा नीचे रहे। ओवंस को जहां इस हफ्ते लड़ने का मौका नहीं मिला, तो एजे को जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications