Ad
नो मर्सी में ल्यूक हार्पर की मदद से ब्रे वायट को एक महत्वपूर्ण जीत मिली। नो मर्सी से पहले वायट का करियर की दिशा किसी को समझ में नहीं आ रही थी, वो सिर्फ हार ही रहे थे, लेकिन हार्पर के आने से चीजें उनके लिए सुधारने लगी है। पिछले हफ्ते वायट फैमिली का सामना हुआ केन और रैंडी ऑर्टन की जोड़ी से। मैच के बीच में केन गायब हो गए, जिसकी वजह से ऑर्टन को यह मैच हारना पड़ा। इन जीत के साथ ब्रे ने पावर रैंकिंग्स में दोबारा जगह बनाई और उन्होंने सातवें नंबर के साथ शुरुआत की है। ब्रे इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor