साल 2016 के आखिरी हफ्ते में हमने कदम रख दिया है और यहाँ पर सबसे अच्छी बात है कि WWE ने आखिरी सात दिनों में हमारे लिए अच्छे मुक़ाबले तैयार किये हैं। दर्शक जॉन सीना की वापसी और WWE चैंपियनशिप मैच देखना चाहते हैं। पिछले हफ्ते में कई यादगार लम्हे थे और उनका असर पावर रैंकिंग्स पर भी पड़ा है। मंडे नाईट रॉ में ब्रौन स्ट्रोमैन का दबदबा और वोमेंन्स डिवीज़न की नई स्टोरीलाइन चर्चा का विषय रहीं। वहीँ स्मैकडाउन लाइव में बैरन कॉर्बिन का खिताब के लिए अगे बढ़ना और मिज़ चर्चा में रहें।
ये रही इस हफ्ते की पावर रेटिंग: #10 बैकी लिंच (NR)
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में ला लूचाडोर बनकर बैकी लिंच वापस ख़िताब की ओर बढ़ रही हैं। इस नए किरदार में बैकी लिंच एलेक्सा ब्लिस पर बीस साबित हुई और उन्हें WWE विमेन्स चैंपियनशिप के लिए दोबारा मौका मिला है। रॉ के विमेन्स चैंपिनशिप के उल्ट स्मैकडाउन लाइव के चैंपिनशिप के लिए अच्छी बुकिंग नज़र आ रही है और इसलिए बैकी बनाम एलेक्सा का मुकाबला देखने लायक होगा। अगर बैकी ख़िताब जीतने में सफल हुई तो ये साल उनके लिए साल खत्म करने का ये तरीका अच्छा होगा और उनकी रैंकिंग में भी बढ़ोतरी देखने मिलेगी। #9 बैली (NR) बैकी लिंच की तरह ही रॉ की महिलाओं में बैली का प्रदर्शन अच्छा रॉ विमेन्स चैंपियन से अच्छा रहा। मंडे नाईट रॉ शार्लेट और साशा बैंक्स से आगे बढ़कर नए फिउड्स की तैयारी कर रही है और इस बात ने दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बंटोरी हैं। शार्लेट को हराकर बैली अपने आप को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए आगे बढ़ा रही है और नई स्टोरीलाइन शुरू करने का ये तरीका अच्छा है। इस जीत के साथ ही बैली ने पावर रैंकिंग्स में वापसी की है और अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो वे शार्लेट से उनका टाइटल छीन सकती है। #8 सिजेरो बनाम शेमस (+2) रॉ की नई टैग टीम चैंपियन ने न्यू डे के साथ टीम बनाकर ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और शाइनिंग स्टार्स के खिलाफ मुकाबला किया। नई टीम के लिए ये चाल अच्छी साबित हुई और रोडब्लॉक के बाद वे अपने पहली जीत हासिल करने में कामयाब हुए। अभी इस बात का पक्का नहीं है कि WWE इस टीम के साथ आगे बढ़ेगी या नहीं, लेकिन दर्शक "हेल नो" जैसी इस टीम को देखना पसंद करेंगे। दोनों अगर किसी टीम के खिलाफ अपना ख़िताब बचाएं तो हमें मालूम चलेगा कि ये किस दिशा में बढ़ रहे हैं। इस जीत के साथ सिजेरो और शेमस को पावर रैंकिंग में आठवां स्थान मिला है। #7 डॉल्फ ज़िगलर (NC) कुछ हफ़्तें पहले डॉल्फ ज़िंगलर ने ल्यूक हार्पर, डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ को हराकर ख़िताब के लिए लड़ने के लिए अपनी जगह पक्की की थी। लेकिन शो ऑफ़ को वापस अपना नंबर 1 कंटैंडर का स्थान दांव पर लगाना पड़ा और उनके विरोधी थे बैरन कॉर्बिन। एजे स्टाइल्स के दखल के बाद बैरन कॉर्बिन भी ख़िताबी मुकाबले का हिस्सा बन गए हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर ज़िंगलर को ख़िताब के लिए लड़ने के साथ-साथ बैरन कॉर्बिन से भी भिड़ना होगा। एजे स्टाइल्स के खिलाफ ज़िंगलर के जीत की संभावना बहुत कम हैं, लेकिन वे अच्छा शो दे सकते हैं। #6 वायट फैमिली (NC) हफ्ते भर इनएक्टिव रहने के बावजूद वायट फैमिली स्मैकडाउन रॉस्टर में काफी मजबूत हैं। ल्यूक हार्पर ने इस हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ और डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ मुकाबला किया और उन्हें हार मिली। वहीँ रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट साइडलाइन पर रहे। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर वे फोर-कार्नर एलिमिनेशन मैच में अपना ख़िताब बचा रहे होंगे। यहाँ पर जीत की सबसे अधिक संभावना चैंपियंस की है और वे स्मैकडाउन ली लगभग सभी टॉप टीम को हरा चुके हैं। यहाँ पर जीत के बाद वे स्मैकडाउन टैग टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे और इससे उनकी पावर रैंकिंग में उछाल देखा जाएगा। #5 शार्लेट (-1) रोडब्लॉक पर साशा बैंक्स को हराकर शार्लेट ने ख़िताब वापस जीत लिया, लेकिन फिर पिछले हफ्ते उन्हें बैली से चुनौती मिली। बैली के साथ उनका विवाद मंडे नाईट रॉ पर भी जारी रहा और यहाँ पर चैंपियन को हार झेलनी पड़ी। हालांकि अभी भी ख़िताब शार्लेट के पास है और वे ही रॉ पर विमेंस डिवीज़न की चैंपियन हैं। इसलिए बैली के खिलाफ उनकी हार उनके लिए छोटा सा झटका है। हालांकि इस हार के कारण उन्हें पावर रैंकिंग पर नुकसान हुआ और वे पांचवें स्थान पर खिसक गई। नए साल में जाते हुए शार्लेट ही बड़ी महिला रैसलर हैं। #4 रोमन रेन्स (-2) मिक फॉली के कारण WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के लिए रोमन रेन्स को एक और मौका मिला। रॉयल रम्बल पर रेन्स, केविन ओवन्स के खिलाफ ख़िताब के लिए मुकाबला करेंगे और इस मैच के दौरान क्रिस जेरिको ऊपर शार्क केज में बंद रहेंगे। इस मैच के बिल्ड अप के साथ रेंस-सैथ की टीम दिखी जिसने जैरिको और ओवंस के खिलाफ मैच खेला। डिसक्वॉलिफिकेशन की मदद से रेन्स और रॉलिन्स की यहाँ पर जीत हुई लेकिन ब्रौन स्ट्रोमैन ने शील्ड के इन पूर्व सदस्यों पर हमला किया। स्ट्रोमैन के दबाब के कारण रेन्स की रेटिंग में गिरावट आई है। उस जीत का उन्हें कुछ फायदा नहीं हुआ। #3 केविन ओवन्स (-2) जैसा हमने रोमन रेन्स की स्लाइड में बताया रॉयल रम्बल पर केविन ओवन्स को अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप रेन्स के खिलाफ बचाना है। ओवन्स के हर चैंपियनशिप मैच में उनकी मदद उनके खास दोस्त क्रिस जेरिको ने की, लेकिन इस मैच में उन्हें जेरिको की सेवाएं नहीं मिलेंगी। ओवन्स की हालात यहां पर खराब है, अगर वे यहां पर जीत दर्ज करने में कामयाब होते हैं तो उनके लिए ये बहुत बड़ी बात होगी। ओवन्स को यहां पर जेरिको की मदद के बिना कुछ करना होगा। मंडे नाईट रॉ पर उनकी बुकिंग का उन्हें कुछ फायदा नहीं हुआ। डिसक्वॉलिफिकेशन से हारने के कारण उनकी रैंकिंग को नुकसान हुआ है और वे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। #2 एजे स्टाइल्स (+3) पिछले कुछ समय से जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ हार से एजे स्टाइल्स को बहुत नुकसान हुआ था। एजे को एल्सवर्थ ने तीन मैचों में डीन एम्ब्रोज़ की मदद से हराया था और ये एजे के करियर पर काला धब्बा था। एजे स्टाइल्स ने इसका बदला स्मैकडाउन लाइव पर जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ स्क्वाश मैच से लिया। जेम्स एल्सवर्थ के बाद अब एजे स्टाइल्स बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ ज़िंगलर के खिलाफ अपना ख़िताब बचाएंगे। इसके अलावा स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में उनका बड़ा हाथ था और इसलिए उन्हें रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ और पावर रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला। #1 द मिज़ (+2) इस हफ्ते अपोलो क्रूज़ के खिलाफ मिज़ ने स्मैकडाउन लाइव पर अपना ख़िताब बचाया। इस जीत से मिज़ की मजबूती बनी रही। लेकिन शो के बाद मिज़ ने हील रूप में अपनी जगह पक्की करते हुए रैने यंग और डीन एम्ब्रोज़ की जमकर खबर ली। WWE एम्ब्रोज़ बनाम मिज़ के फिउड की तैयारी कर रही है और इससे मिज़ के पास अपनी काबिलियत दिखाने का अच्छा मौका है। क्रूज़ के खिलाफ मैच और पोस्ट मैच सेगमेंट से मिज़ को पावर रैंकिंग में पहला स्थान मिला है।