Ad
इस हफ्ते अपोलो क्रूज़ के खिलाफ मिज़ ने स्मैकडाउन लाइव पर अपना ख़िताब बचाया। इस जीत से मिज़ की मजबूती बनी रही। लेकिन शो के बाद मिज़ ने हील रूप में अपनी जगह पक्की करते हुए रैने यंग और डीन एम्ब्रोज़ की जमकर खबर ली। WWE एम्ब्रोज़ बनाम मिज़ के फिउड की तैयारी कर रही है और इससे मिज़ के पास अपनी काबिलियत दिखाने का अच्छा मौका है। क्रूज़ के खिलाफ मैच और पोस्ट मैच सेगमेंट से मिज़ को पावर रैंकिंग में पहला स्थान मिला है।
Edited by Staff Editor