हफ्ते भर इनएक्टिव रहने के बावजूद वायट फैमिली स्मैकडाउन रॉस्टर में काफी मजबूत हैं। ल्यूक हार्पर ने इस हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ और डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ मुकाबला किया और उन्हें हार मिली। वहीँ रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट साइडलाइन पर रहे। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर वे फोर-कार्नर एलिमिनेशन मैच में अपना ख़िताब बचा रहे होंगे। यहाँ पर जीत की सबसे अधिक संभावना चैंपियंस की है और वे स्मैकडाउन ली लगभग सभी टॉप टीम को हरा चुके हैं। यहाँ पर जीत के बाद वे स्मैकडाउन टैग टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे और इससे उनकी पावर रैंकिंग में उछाल देखा जाएगा।
Edited by Staff Editor