रोडब्लॉक पर साशा बैंक्स को हराकर शार्लेट ने ख़िताब वापस जीत लिया, लेकिन फिर पिछले हफ्ते उन्हें बैली से चुनौती मिली। बैली के साथ उनका विवाद मंडे नाईट रॉ पर भी जारी रहा और यहाँ पर चैंपियन को हार झेलनी पड़ी। हालांकि अभी भी ख़िताब शार्लेट के पास है और वे ही रॉ पर विमेंस डिवीज़न की चैंपियन हैं। इसलिए बैली के खिलाफ उनकी हार उनके लिए छोटा सा झटका है। हालांकि इस हार के कारण उन्हें पावर रैंकिंग पर नुकसान हुआ और वे पांचवें स्थान पर खिसक गई। नए साल में जाते हुए शार्लेट ही बड़ी महिला रैसलर हैं।
Edited by Staff Editor