मिक फॉली के कारण WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के लिए रोमन रेन्स को एक और मौका मिला। रॉयल रम्बल पर रेन्स, केविन ओवन्स के खिलाफ ख़िताब के लिए मुकाबला करेंगे और इस मैच के दौरान क्रिस जेरिको ऊपर शार्क केज में बंद रहेंगे। इस मैच के बिल्ड अप के साथ रेंस-सैथ की टीम दिखी जिसने जैरिको और ओवंस के खिलाफ मैच खेला। डिसक्वॉलिफिकेशन की मदद से रेन्स और रॉलिन्स की यहाँ पर जीत हुई लेकिन ब्रौन स्ट्रोमैन ने शील्ड के इन पूर्व सदस्यों पर हमला किया। स्ट्रोमैन के दबाब के कारण रेन्स की रेटिंग में गिरावट आई है। उस जीत का उन्हें कुछ फायदा नहीं हुआ।
Edited by Staff Editor