Ad
समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज़ के हाथों हार के बाद डॉल्फ ज़िगलर का ख़िताब जीतने का सपना धरा का धरा ही रह गया। हम मानते है कि उन्हें डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ एक मौका और मिलना चाहिए, लेकिन WWE कोई अलग राह चुन ली है। नंबर 1 कंटैंडर बनने की राह में डॉल्फ ज़िगलर ऐजे स्टाइल्स के हाथों हार गए। जब तक WWE उनके लिए कोई बड़ा पुश लेकर नहीं आती, तब तक वें रैंकिंग से बाहर होंगे।
Edited by Staff Editor