Ad
समरस्लैम में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रोमन रेन्स का सामना हुआ रुसेव से हुआ। लेकिन इस मैच का नतीजा अच्छा नहीं रहा। उसके अगली रात उन्होंने केविन ओवन्स के दखल के बावजूद क्रिस जेरिको को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के फैटल फोर वे मैच के लिए क्वालीफाई किया। WWE की वैलनेस पालिसी भंग करने के कारण रेन्स को तगड़ा झटका लगा था और अब वें इस जीत के साथ वापस अपनी लय हासिल करना चाहेंगे। चाहे यहाँ पर नतीजा कुछ भी हो, रेन्स यहाँ ज़रूर चमकेंगे।
Edited by Staff Editor