Ad
एक बार फिर विमेंस डिवीज़न शार्लेट के कन्धों पर था। समरस्लैम में उन्होंने शाशा बैंक्स से अपना ख़िताब बचा लिया। इसमें शाशा का चोटिल होना भी अहम भूमिका निभाता है, लेकिन इससे ये मालूम होता है कि WWE को शार्लेट पर कितना विश्वास है। बेली के डेब्यू से शार्लेट बनाम बेली के मुकाबले को अच्छा रूप दे दिया है। इनके बीच मुकाबला शुरू होते हम जल्दी देख सकते हैं। शार्लेट की स्टोरीलाइन डैना ब्रूक के साथ अच्छी हो सकती है। शार्लेट के दर्शक शार्लेट के अगले मुकाबले का इंतज़ार कर रहे होंगे।
Edited by Staff Editor