WWE पावर रैंकिंग्स: 5 अक्टूबर 2016

इस हफ्ते हर एक रैसलिंग बिजनेस में काफी कुछ हुआ और इसके साथ ही फैंस को कुछ शानदार एक्शन भी देखने को मिला। WWE भी इस हफ्ते दो बड़े शो लेकर आया और दोनों ही शो में कुछ शानदार बुकिंग देखने को मिली। इस हफ्ते दोनों ही शो एक जैसे ही थे, किसी एक को अच्छा कहना थोड़ा मुश्किल है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रैंकिंग्स में परिवर्तन देखने को मिला। 10- जॉन सीना john-cena-continues-to-take-more-and-more-time-away-from-wwe-1-1475514272-800 आखिरकार कुछ खराब हफ्तों के बाद जॉन सीना ने स्मैकडाउन में एक धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने पावर रैंकिंग्स में अपनी जगह बनाई। सीना को कोई मैच तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने मेन इवेंट में अपनी छाप जरूर छोड़ी। उस सेगमेंट के बाद सीना ने सबको एक संदेश भी दिया कि वो कई और नहीं जाने वाले। नो मर्सी को देखते हुए उन्होंने अपना दावा मजबूत किया। 9- न्यू डे 13-hair_swap_newday-1420596505-1475514291-800 पिछले हफ्ते रॉ में द क्लब के खिलाफ मिली जीत के बाद न्यू डे ने भी पावर रैंकिंग्स में अपनी जगह बनाई। इस समय इन तीनों को रौकना बहुत ही मुश्किल लग रहा है और पिछले एक साल से यह टैग टीम चैम्पियन है और अभी भी उनका तोड़ नज़र नहीं आ रहा। उन्होंने इस हफ्ते हीथ स्लेटर और राइनो की जगह ली, जिन्हें पिछले हफ्ते अमेरिकन एल्फा के साथ द उसोस और एसेनशन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 8- टीजे पर्किन्स tjperkins-1475514315-800 हाल में दिए एक इंटरव्यू के कारण टीजे पर्किन्स से बैकस्टेज सब नाराज है, लेकिन यह हीट उनके टाइटल पर कोई फर्क नहीं डालने वाली। क्रूजवेट चैम्पियन को पिछले हफ्ते एक और शानदार जीत मिली। पर्किन्स ने साबित कर दिया है कि वो इस जगह के लिए ही बने है। रॉ में उनकी और ब्राइन केंद्रिक की दुश्मनी को भी पुश मिल रहा और यह आगे भी जारी रह सकती है। 7- डीन एम्ब्रोज़ 640px-sd_12-21-13_50-1475514341-800 हाल में जॉन सीना के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ को WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पिछले हफ्ते एम्ब्रोज़ के पास चैंपियनशिप जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन सीना की वजह से वो यह मौका चूंक गए। हालांकि एम्ब्रोज़ को कम बिल्कुल भी नहीं आंका जा सकता। पिछला हफ्ते के अंतिम सेगमेंट के चक्कर में एम्ब्रोज़ को दो रैंकिंग्स में दो स्थान नीचे लुड़कना पड़ा। 6- द मिज miz-1475514366-800 इस लिस्ट में शामिल दूसरे सुपरस्टार्स की तरह मिज को भी पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में मैच का मौका नहीं मिला। हालांकि इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन ने डॉल्फ जिगलर के टाइटल Vs करियर मैच को हामी भरकर एक बड़ा मूव चला। इस सेगमेंट के कारण मिज को काफी फायदा हुआ। इस सेगमेंट की उम्मीद किसी को नहीं थी, लेकिन नो मर्सी में यह एक महत्वपूर्व मैच साबित हो सकता है। 5- सैथ रॉलिंस 20160711_raw_video_rollinsreport-4e3962edd61e83e0ee42edca65233d01-1475514392-800 क्लैश ऑफ चैम्पियंस में लगी चोट के कारण सैथ रॉलिंस पिछले हफ्ते एक्शन में तो नज़र नहीं आए, लेकिन उन्होंने जिस तरह से स्टोरी को आगे बढ़ाया, उससे यह बात साबित करी की क्यों वो इस रोस्टर के बड़े सुपरस्टार है। अगर वो फिट नहीं होते, तो WWE के लिए उन्हें बुक करना मुश्किल हो जाएगा और सबको उनके फिट होने का इंतज़ार होगा। केविन ओवंस के साथ उनकी कहानी को आगे बढ़ाना चाहिए। 4- शार्लेट charlotte_bio-900x506-1475514491-800 पिछला हफ्ता शार्लेट के लिए बुरा नहीं था, लेकिन उनके लिए ज्यादा अच्छा भी नहीं था। पिछले हफ्ते उन्हें साशा बैंक्स ने थप्पड़ मारा लेकिन इस हफ्ते उन्हें साशा से मिली हार के कारण अगले हफ्ते उन्हें रैंकिंग्स में नुकसान उठाना पड़ सकता है। सरवाइवर सीरीज़ को देखते हुए शार्लेट के लिए आने वाले हफ्ते अहम होने वाले है। 3- रोमन रेंस 044_sd_08122014sb_1002-1475514525-800 पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने जिस तरह रुसेव को मारा, उसके बाद उन्हें रैंकिंग्स में एक स्थान का फायदा हुआ। उन्होंने रुसेव को काउंट आउट से हराया और उसके बाद WWE की तरफ से उन्हें स्ट्रॉंग बुकिंग मिली। रेंस ने रुसेव के ऊपर स्टील चेयर से पिटाई की और अंत में उनके ऊपर स्पियर से हमला किया। WWE ने इस बात की ओर इशारा किया कि यह कहानी अभी खत्म नहीं होने वाली। 2- एजे स्टाइल्स ajstyles-1475514558-800 पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया और चैंपियनशिप को अपने पास ही रखा। उस मैच में उन्हें जॉन सीना की वजह से जीत मिली, लेकिन अंत में वो ही चैम्पियन है। नो मर्सी में उन्हें इसका फायदा मिल सकता है। अंत में जॉन सीना के खड़े रहने से उन्हें थोड़ा फर्क पड़ा है और उन्हें इस बात का ख्याल रखना होगा। 1- केविन ओवंस 003_owens_title_08292016sb_0018-ff1879180b7cb460f4914cd8d466d428-1475514588-800 पिछला हफ्ता भी WWE यूनिवर्सल चैम्पियन के लिए शानदार रहा और उन्होंने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने दोस्त क्रिस जेरिको के साथ टैग टीम बनाई और एंजो अमोरे और बिग कैस की जोड़ी को हराया। क्लैश ऑफ चैम्पियंस में जेरिको की मदद से मिली जीत के बाद इन दोनों की दोस्ती और मजबूत हो गई। आने वाले हफ्तों में हम उन्हें सैथ रॉलिंस के साथ ही एक ही कहानी में देख सकते है।

लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता