Ad
पिछला हफ्ता भी WWE यूनिवर्सल चैम्पियन के लिए शानदार रहा और उन्होंने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने दोस्त क्रिस जेरिको के साथ टैग टीम बनाई और एंजो अमोरे और बिग कैस की जोड़ी को हराया। क्लैश ऑफ चैम्पियंस में जेरिको की मदद से मिली जीत के बाद इन दोनों की दोस्ती और मजबूत हो गई। आने वाले हफ्तों में हम उन्हें सैथ रॉलिंस के साथ ही एक ही कहानी में देख सकते है।
लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor