Ad
बैकलैश की सबसे बड़ी बात थी ऐजे स्टाइल्स का WWE चैंपियनशिप जीतना। हालांकि इसे लेकर पहले अफवाह उड़ चुकी थी, लेकिन फिर भी दर्शकों को इसपर भरोसा नहीं था। लेकिन जब ऐजे ने इस डाउट्स को साफ़ किया तब सभी के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्टाइल्स दुनिया भर में ख़िताब जीत चुके हैं और यहाँ पर उनकी जीत से उनकी पावर रैंकिंग में सुधार हुआ है। स्टाइल्स अब अपने ख़िताब को लेकर सीना और एम्ब्रोज़ के खिलाफ उतरेंगे और अफवाहें हैं कि वे वहां पर भी अपना ख़िताब बचाने में सफल होंगे। WWE के बैकस्टेज अधिकारी उनसे काफी प्रभावित हैं।
Edited by Staff Editor