Ad
रोमन रेन्स के लिए ये हफ्ता कुछ खास नहीं रहा। उनके पास क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में केविन ओवन्स हैडलाइन बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन वापसी करते रुसेव ने उनसे ये मौका छीन लिया। यहाँ पर ऐसा लग रहा है कि रोमन रेन्स का रुसेव के साथ प्रोग्राम होगा जिससे रेन्स को मुख्य ईवेंट में जगह न मिल पाए। समरस्लैम पर रुसेव-रेन्स का मुकाबला नहीं हुआ था और इसे लेकर इन दोनों में वापस फिउड किया जा सकता है। इस मैच का स्तर बढ़ाने के लिए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप इसमें जोड़ सकती है।
Edited by Staff Editor