Ad
हीथ स्लेटर और रायनो का WWE में अच्छा समय चल रहा है, जहाँ पर वें दोनों बैकलैश में अपना मुकाबला जीतकर स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन चुने गए। ऐसा उन्होंने उसोज़ को हराकर किया। ये बड़े ही चौंकानेवाली बात थी क्योंकि उसोज़ हाल ही में हील टर्न हुए हैं। इसी जीत के साथ स्लेटर को स्मैकडाउन रॉ पर कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया और वें अब फ्री एजेंट नहीं रहे। ख़िताबी जीत के बाद उन्होंने स्मैकडाउन पर एसेंशन को भी हराया और इसे देख कर ऐसा लगता है कि जल्द ही उनका फिउड उसोज़ से भी हो सकता है।
Edited by Staff Editor