Ad
कुछ हफ्तों पहले ट्रिपल और उनके बीच जो हुआ, उससे सैथ रॉलिन्स अभी भी उभर रहे हैं। इसके बावजूद रॉलिन्स का ये हफ्ता कमाल का रहा और वें केविन ओवन्स और रोमन रेन्स के साथ मुख्य ईवेंट में दिखाई दिए। आनेवाले क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में शायद रॉलिन्स की बुकिंग हो केविन ओवन्स से। रुसेव के दखल के कारण इस हफ्ते रॉलिन्स का सामना रुसेव से हुआ और मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।
Edited by Staff Editor