Ad
पिछले हफ्ते विमेंस चैंपियन ने इस हफ्ते रैसलिंग नहीं की, लेकिन अनाउंस टेबल पर उनकी मौजूदगी काफी थी। विमेंस चैंपियनशिप के लिए चल रहे नंबर एक कंटेंडर मैच में शार्लेट कमेंट्री टीम के साथ थी और उनकी बुकिंग का ये तरीका भी अच्छा था। जैसा की ऊपर बताया गया है शार्लेट शाशा बैंक्स के खिलाफ अपने ख़िताब को बचाने के लिए उतरेंगी। ये मैच देखने लायक होगा, लेकिन वे को इस मुकाबले के पहले शार्लेट को थोड़े मैच और खेलने देगी तो अच्छा होगा पिछले हफ्ते बेली के हाथों हुई हार से वें अभी उभर रही हैं और अभी उन्हें क्लैश पफ चैंपियंस की ज़रूरत है।
Edited by Staff Editor