Ad
डीन एम्ब्रोज़ के हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि उन्हें ऐजे स्टाइल्स के हाथों ख़िताब गंवा बैठे। लेकिन इस हार से डीन एम्ब्रोज़ को कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने सामने आकर स्मैकडाउन पर रीमैच की मांग की। एम्ब्रोज़ को जो चाहिए था वो मिला उसे, लेकिन इसमें जॉन सीना को भी जोड़ दिया गया है। मिज़ और ऐजे स्टाइल्स के खिलाफ जीत के लिए एम्ब्रोज़ ने सीना के साथ जोड़ी बनाई थी। मैच के साथ एम्ब्रोज़ सीना से भिड़े और ये साबित किया कि वें यहाँ के एकमात्र शेर हैं। चारों रैसलर्स में से एम्ब्रोज़ एकमात्र रैसलर थे जो रिंग में खड़े रहे।
Edited by Staff Editor