WWE स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड हो चुका है। फैंस ने इस इवेंट को काफी पंसद किया। काफी शानदार मैचों के साथ इस शो में कुल 3 चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। स्मैकडाउन के सभी चैपियंस ने अपनी बेल्ट के लिए यहां मैच लड़ा लेकिन फिर से अपने टाइटल को हासिल करने में कामयाब एक ही सुपरस्टार हो पाया । चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर- जिंदर महल ने पंजाबी प्रिजन मैच में रैंडी ऑर्टन को हराया। लगभग 10 साल बाद हो रहे पंजाबी प्रिजन मैच में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन का सामना हुआ। हालांकि सिंह ब्रदर्स ने जिंदर महल की काफी मदद की। एक पल ऐसा लग रहा था कि मैच में रैंडी अकेले पड़ गए थे लेकिन फिर ऑर्टन मे हार नहीं मानी । मैच का दिलचस्प नजारा तब सामने आया जब द ग्रेट खली ने एंट्री की और रैंडी को पर वार किया जिसकी बदौलत जिंदर ने अपना टाइटल डिफेंड किया। The #ModernDayMaharaja @JinderMahal rides on...with help from the MONSTROUS #GreatKhali! #WWEChampionship #WWEBattleground #PunjabiPrison pic.twitter.com/kPdU9uxsI9 — WWE (@WWE) July 24, 2017 यूएस चैंपियनशिप मैच में केविन ओवंस ने एजे स्टाइल्स ने हराया और बने न्यू चैंपियन WWE लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स ने यूएस टाइटल को एजे से जीत लिया था। जिसके बाद बैटल ग्राउंड में खिताब के लिए मैच हुआ। काफी रोमांचक मैच में दोनों सुपरस्टार्स भारी एक दूसरे पर भारी दिखे। स्किल्स, मुव्स देखने को मिले।दोनों ने एक दूसरे को सबमिशन में पकड़ लिया था लेकिन किसी ने भी हार नहीं मानी। अंत में केविन ने एजे को अपनी तरफ मोड़ दिया है फिर रैफरी ने काउंट कर दिया। इसी के साथ केविन ओवंस नए चैंपियन बन गए। The #Phenomenal @AJStylesOrg can't believe what just happened...@FightOwensFight is your NEW #USChampion! #WWEBattleground pic.twitter.com/5YsMahzDG7 — WWE Universe (@WWEUniverse) July 24, 2017 द न्यू डे ने द उसोज को हराया काफी समय से स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप द उसोज की पास थी लेकिन जब से न्यू डे ने ब्लू ब्रांड में कदम रखा हर पल उन्होंने खिताब के लिए चैंलेज किया है। इस पीपीवी में जब ये मैच हुआ तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि रिजल्ट ये निकलेगा, लेकिन न्यू डे अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर स्मैकडाउन की चैंपियनशिप जीत ली। द न्यू डे WWE इतिहास के पहली टीम है जिसने रॉ और स्मैकडाउन दोनों की टैग टीम टाइटल पर कब्जा किया है। Congratulations to the first team to ever be #RAW and #SDLive #TagTeamChampions... #TheNewDay! #WWEBattleground ??? pic.twitter.com/STf358dLDa — WWE Universe (@WWEUniverse) July 24, 2017