WWE रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर हो चुका है। फैंस ने इस इवेंट को काफी पंसद किया। काफी शानदार मैचों के साथ इस शो में कुल पांच चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। रॉ के सभी चैपियंस ने अपनी बेल्ट को यहां डिफेंड किया। चैंपियनशिप के लिए हुए मैच काफी शानदार हुए। चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-
ब्रॉक लैनसन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में समोआ जो को हराया।
ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच हुए टाइटल मैच को काफी पसंद किया गया। इस मैच में कुल तीन बार समोआ जो ब्रॉक को अपने कोकिना क्लच में पकड़ा लेकिन हर बार चैंपियन लैसनर ने खुद को बचा लिया। कई बार इस मैच में समोआ हावी दिखे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने एफ-5 मारके टाइटल मैच में जीत दर्ज की।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में द मिज ने डीन एम्ब्रोज को मात दी
एक बार फिर से द मिज अपने खिताब को डीन से डिफेंड करने में कामयाब हुए। इस मुकाबले में डीन ने कई बार कवर किया लेकिन बार बार मिज ने किक आउट कर दिया। मरीस ने फिर से मैच में दखल दिया और डीन को इसकी बदौलत हार का सामना करना पड़ा।
रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स से अपने टाइटल को डिफेंड किया।
साशा बैंक्स ने टाइटल के लिए इस मैच में हर मुमकिन कोशिश की , पूरे मैच में एलेक्सा ब्लिस पर बैंक्स हावी दिखीं। हालांकि एलेक्सा की चालाकी के कारण साशा बैंक्स टाइटल को जीत नहीं पाईं। आपको बता दें कि मैच के बाद साशा ने अपना पूरा गुस्सा स्टेज पर निकाला और मैच के बाद ब्लिस को मारा।
30 मिनट आयरन मैन मैच टैग टीम चैंपियनशिप में जीते शेमस और सिजेरो
WWE इतिहास में पहली बार टैग टीम चैंपियनशिप के लिए आयर मैन मैच हआ। हार्डी बॉयज ने शेमस -सिजेरो से जीतने की कोशिश की लेकिन शुरुआती कुश मिनटो में हार्डी 1-0 पीछे हो गए थे। जिसके बाद हार्डी ने वापसी तो की लेकिन टाइटल को जीत नहीं पाए । शेमस और सिजेरो ने 4-3 से रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ने एकिरा टोजावो को हराया
नेविल ने जब से क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीती है कोई भी उन्हें हरा नहीं पा रहा है। कंटेंडर बदलते रहे लेकिन चैंपियन एक ही रहा। इस पीपीवी में एकिरा टोजावा ने बेल्ट के लिए चैंलेज किया लेकिन नेविल ने अपनी जीत के रथ को आगे बढ़ाया और शानदार मैच में जीत दर्ज की।