WWE के 10 सबसे अच्छे पे-पर-व्यू इवेंट्स

batista-wwe-armageddon-1474816996-800

WWE के शुरुआत से रैसलिंग बिज़नस और प्रो-रैसलिंग में पे-पर-व्यू पर कई रोमांचक और यादगार मैचेस हुए हैं। WWE के साप्ताहिक शोज़ जैसे मंडे नाईट रॉ और मंगलवार को स्मैकडाउन लाइव होते ही हैं। लेकिन महीने में एक बार होनेवाले इस पे-पर-व्यू पर दर्शकों को कंपनी के बड़े नामों के बीच हाइ प्रोफाइल मुकाबले देखने मिलती है। WWE के अलग-अलग एरा में अलग-अलग पे-पर-व्यू का आयोजन हुआ है। समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज, रॉयल रम्बल और रैसलमेनिया को छोड़कर बाकी सभी पे-पर-व्यू हर साल बदलते रहे हैं। रुथलेस्स अग्रेशन एरा में ब्रैंड के विभाजन ने पे-पर-व्यू को रॉ और स्मैकडाउन में बाँट दिया। इसके बाद PG एरा में कुछ क्लासिक इवेंट को हटा दिया गया। चाहे वे आज हो या न हों, उन इवेंट पर हमे कई खास लम्हों का साक्षी बनाया। इसी के आधार पर हमने 10 पे-पर-व्यू की रैंकिंग की है:


#10 आर्मागेडन

इसका पहला मैच 12 दिसंबर 1999 को फ्लोरिडा में आयोजित हुआ जहाँ पर मुख्य इवेंट में ट्रिपल एच का सामना विंस मैकमैहन से नो होल्ड बार्ड मैच में हुआ। यहाँ पर विंस की बेटी स्टेफ़नी के धोखे के कारण ट्रिपल एच ने जीत दर्ज की। उसके बाद 9/11 के हमले के बाद ब्रैंड ने इसका नाम बदलकर वेंजिआंस रखा और अगले साल 2002 में इसका वही पुराना नाम वापस रख दिया गया। ब्रैंड के विभाजन के बाद केवल साल 2003 में ये इवेंट रॉ के बैनर के नीचे आयोजित हुआ और फिर 2004 से 2006 तक ये स्मैकडाउन की अमानत हो गयी। इसके बाद 2009 तक ये शो ECW को लेकर तीनों डिवीज़न के साथ था और फिर 2009 में इसकी जगह TLC से ले ली। ईस पे-पर-व्यू पर का सबसे यादगार मैच है छह रैसलर्स के बीच हुई हैल इन ए शैल मैच। यहाँ पर WWE चैंपियन कर्ट एंगल ने अपना ख़िताब द रॉक, अंडरटेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ट्रिपल एच और रिकिशि के खिलाफ बचाया। इस मैच में विंस मैकमैहन, पैट पैटरसन और गेराल्ड ब्रिस्को ने दखल दिया। #9 नो वे आउट wwe_no_way_out_2008-1474817026-800 नो वे आउट, आर्मागेडन की शुरुआत एक साल पहले 1998 में इन हाउस हुई और फिर 2000 में ये WWE का आधिकारिक PPV हो गया। ब्रैंड के विभाजन के बाद ये स्मैकडाउन के खेमे में गया और 2008 तक ये हर फरवरी में आयोजित होता था। इसके बाद इसे एलिमिनेटर चैम्बर ने ले ली। इस इवेंट की सबसे बड़ी बात? सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया के पहले आखरी PPV। दर्शकों को नो वे आउट पर कई बड़ी स्टोरीलाइन और कमाल की लड़ाई देखने मिली हैं। इसके पहले मुकाबले में आठ रैसलर्स का टैग टीम मैच हुआ था। इसमें टीम ऑस्टिन (स्टीव ऑस्टिन, ओवन हार्ट, कैक्टस जैक और चैनसॉ) बनाम टीम ट्रिपल एच (ट्रिपल एच, सैवियो वेगा और द न्यू ऐज आउटलॉज़) के बीच मुकाबला हुआ। रॉक के करियर की कुछ सबस बेहतरीन मैचेस भी नो वे आउट पर हुई। 2001 में कर्ट एंगल के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए उनका फिउड और 2004 में रैसलमेनिया X8 का हल्क हॉगन के खिलाफ हुआ उनका रिमैच, कुछ ऐसे मैच हैं जिन्हें दर्शक आज तक नहीं भूले। लेकिन बो वे आउट का सबसे यादगार मैच स्वर्गीय एडी ग्युरेरो के साथ साल 2004 में हुआ। एडी ने साल 2004 में ब्रॉक लैसनर को हराकर चैंपियन बने और सभी अंडरडॉग में उम्मीद जताई। #8 बैकलैश real3oxytyds7elwp9xwb0ylwfl-1474817045-800 जहाँ पर नो वे आउट रैसलमेनिया के पहले का अखरी PPV था, वहीँ बैकलैश इसके बाद का पहला PPV था। यहाँ पर सुपरस्टार्स अपना बदला लेने आते थे। इसे अप्रैल में आयोजित किया जाने लगा और 1999 में योर हाउस इवेंट था जिसे फिर WWE से मान्यता मिली। इसका पहला संस्करण फीके रैसलमेनिया XV के बाद WWE के सबसे बेहतरीन PPV में से एक था। मिनिस्ट्री ऑफ डार्कनेस के अध्यक्ष द अंडरटेकर का फिउड और मेन इवेंट में एटीट्यूड एरा के दो मुख्य रैसलर्स द रॉक और स्टॉन कोल्ड के बीच का फिउड सबसे यादगार मैचों में से एक है। एटीट्यूड एरा के बाद इस इवेंट को रणभूमि माना जाता था क्योंकि 2006 से लेकर 2007 तक इसपर जॉन सीना और एज कई मुकाबले हुए। 2006 और 2007 में इनके बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ और 2009 में WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। बैकलैश को 2004 के संस्करण के लिए भी जाना जाता है जहाँ पर एवोलुशन के सदस्य और उभरते हुए स्टार रैंडी ऑर्टन ने मिक फॉली के खिलाफ कमाल का हार्डकोर मैच दिया। #7 किंग ऑफ द रिंग stone cold ये शुरू में साल के टॉप 5 इवेंट में से एक हुआ करता था। इसे आधिकारिक रूप से WWE में मान्यता 1993 में मिली और उसके पहले 1985 से सिंगल एलिमिनेशन टूर्नामेंट हुआ करता था। इस फॉर्मेट में 16 रैसलर्स रिंग के अंदर और बाहर मुकाबला किया करते थे। विजेता घोषित करने के पहले आखरी के कुछ इवेंट्स किये जाते थे। 2002 तक ये PPV चला और फिर हटा दिया गया। लेकिन फिर साल 2008, 2010 और 2015 में इसे वापस लाया गया। लेकिन WWE की स्तिथि बदलनेवाली सबसे बेहतरीन स्पीच 1996 के किंग ऑफ द रिंग में हुई जब स्टोन कोल्ड ने जीत के बाद भाषण दिया और इससे ही असली एटीट्यूड एरा की शुरुआत हुई। "प्सल्मस के बारे में बात करो, जॉन 3:16 कर बारे में बात करो। ऑस्टिन 3:16 का कहना है कि ####" और फिर यहाँ से ऑस्टिन का जन्म हुआ। #6 नो मर्सी pfs9uavn1vpvqqdurb3kmtcu0vl-1474918129-800 अगर टॉप 4 के अलावा सबसे ज्यादा यादगार मैचेस देनेवाला कोई PPV है तो वो है नो मर्सी। 2003 में इसकी शुरुआत हुई और ये केवल स्मैकडाउन के पास रहा और 2008 तक चला और फिर बंद कर दिया गया। इस साल इसकी वापस शुरुआत हुई है। इसका पहला इवेंट मैनचेस्टर में साल 1999 में आयोजित किया गया था जिसमे स्टोन कोल्ड, द अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच एनीथिंग गोज मैच आयोजित हुआ। कॉर्पोरेट केन और एक्स-पैक के दखल के बावजूद ऑस्टिन ने यहाँ पर जीत दर्ज की। इसके अगले साल 2000 पर भी नो मर्सी में द रॉक और कर्ट एंगल के बीच बेहतरीन मुकाबला हुआ, जहाँ पर कर्ट ने रॉक को हराकर WWE ख़िताब अपने नाम किया। लेकिन इस इवेंट 2002 से 2003 तक ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर के बीच हुए फिउड के लिए याद रखा जाएगा। इसी के आधार पर उनके बीच भविष्य में दुश्मनी हुई। #5 एलिमिनेशन चैम्बर 001elim2002-1414304829-2285808-1474817143-800 एलिमिनेशन चैम्बर को पहले साल 2002 में ट्रिपल एच और एरिक बिस्कॉफ़ के बीच एक मुकाबले में दिखाया गया था जिसे बाद में WWE का एक PPV बना दिया गया। इसके बाद साल 2010 में इसकी जगह नो वे आउट ने ले ली और दर्शकों ने इस बदलाव का अच्छे से स्वागत किया। विशाल से स्टील केज के अंदर दो रैसलर्स मुकाबला करते हैं और बाहर चार रैसलर्स में से एक-एक कर के रैसलर्स को अंदर भेजा जाता है। इस PPV पर कई चैंपियन बने हैं और यहाँ पर WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बचाई गयी थी। PG एरा की ओर बढ़ते हुए दर्शकों को यहाँ पर कई यादगार मुकाबले देखने का मौका मिला। जिसमें जॉन सीना, एज, सीएम पंक और रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स मौजूद थे। यहाँ पर सीना को दो दफे और ऑर्टन, एज एयर पंक को एक-एक बार जीत नसीब हुई। आखरी चैम्बर मैच 2015 में हुआ जहाँ पर रायबैक ने जीत दर्ज कर के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बने। #4 सर्वाइवर सीरीज a16a4653711c4b222800680bf29dc1b1-1474817203-800 आगे बढ़ते हुए हम यहाँ पर बिग फॉर PPV का जिक्र करेंगे और इसमें का पहला नाम है सर्वाइवर सीरीज। ये WWE द्वारा खुद बनाया गया पे-पर-व्यू है और रैसलमेनिया के बाद सबसे लम्बे समय तक चलनेवाला PPV है। इसकी शुरुआत चार/पांच रैसलर्स के बीच होनेवाली टैग टीम एलिमिनेशन मैच से होती थी और इसे सर्वाइवर सीरीज मैचेस कहा जाने लगा। रैसलमेनिया III कर कामयाबी के बाद WWE ने हल्क हॉगन और आंद्रे द जाइंट की दुश्मनी PPV के बाजार में उतारी। 1987 में इसका पहला संस्करण दिखाया गया और उसके बाद से इसने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। सबसे बड़ा असर? मोंट्रियल स्क्रू जॉब। प्रो रैसलिंग की सबसे बदनाम घटना 1997 को सर्वाइवर सीरीज पर घटी, जहाँ पर विंस मैकमैहन ने शॉन माइकल्स की मदद करने के लिए ब्रेट हार्ट को धोखा दिया और नतीजे बदले। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज पर ही साल 2001 में एक सबसे यादगार मैच टीम WWF (विंस मैकमैहन की टीम) और टीम अलायन्स (ECW और WCW को जोड़कर बनाई गई स्टेफ़नी और शेन की टीम) के बीच मुकाबला हुआ। इसके बाद प्रो रैसलिंग में केवल एक ही राजा बचा, WWE। #3 समरस्लैम iysbctp-1474817215-800 WWE की नज़र में रैसलमेनिया के बाद ये उनका सबसे बड़ा PPV है। "समर का सबसे बड़ा इवेंट" के नाम से जाने जानेवाला ये शो रैसलिंग कैलेंडर में बिग फोर का पहला इवेंट होता है। साल 1988 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में इसका पहला शो आयोजित हुआ था एयर दर्शकों को इसमें काफी मजेदार मैचेस देखने मिले जिससे शो कामयाब हुआ। ब्रॉक लैसनर के बेहतरीन करियर की शुरुआत भी समरस्लैम से हुई जहाँ पर उन्होंने साल 2002 में द रॉक को हराकर WWE टाइटल जीती। साल 2000 में शेन मैकमैहन ने स्टीव ब्लैकमैन वे खिलाफ हार्डकोर मैच में टितंत्रों से छलांग लगाकर दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा हमने यहाँ पर दो बार जॉन सीना की तबाही देखी, पहली बार नेक्सस के हाथों और दूसरी बार ब्रॉक लैसनर के 16 सुप्लेक्स के कारण। #2 रॉयल रम्बल royalrumble-1452352779-800-1474817231-800 जब दर्शक एनाउंसर टेबल से "रॉड टू रैसलमेनिया की शुरुआत आज से होती है" सुनते हैं तो वे समझ जाते हैं कि रैसलमेनिया नज़दीक आ रहा है और ये रॉयल रम्बल है। WWE के एक सबसे अच्छे पे-पर-व्यू रॉयल रम्बल से ही रैसलमेनिया की चर्चा शुरू होती है और रैसलमेनिया के लिए मजबूत स्टोरीलाइन और फिउड बनाने की शुरुआत होती है। शो की सबसे अच्छी बात है 30 रैसलर्स के बीच बैटल रॉयल और विजेता को सीधे रैसलमेनिया में एंट्री दी जाती है। इसके विजेता को रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जगह मिलती है। यहाँ पर सबसे ज्यादा मजा WWE द्वारा किये गए चौंकानेवाले निर्णय से आता है। इसके कई संस्करण में हमने पूर्व सुपरस्टार्स की धमाकेदार वापसी देखी है। इसके विजेताओं को लेकर दर्शक कई बार चकित रह जाते हैं। सालों से इसपर कई सारे रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने यहाँ पर सबसे ज्यादा (3) जीत दर्ज की है। रॉयल रम्बल पर सबसे ज्यादा रैसलर्स को बाहर करने का रिकॉर्ड केन के नाम है। वहीँ सैंटिनो मारेल्ला के नाम सबसे जल्दी 1 सेकंड में बाहर होने का रिकॉर्ड है। #1 रैसलमेनिया triple_h_776003a-1474817244-800 और अब अंत में हम रैसलिंग के सबसे बड़े शो, रैसलमेनिया के बारे में बात करेंगे। प्रो रैसलिंग का सबसे बड़ा शो रैसलमेनिया पर काम करना हर रैसलर का ख्वाब होता है। WWE ने साल 1985 में इतिहास रचते हुए इस PPV की शुरुआत की जो आजतक का सबसे लम्बा चलनेवाला PPV है। ये लगातार 32 सालों से चला आ रहा है। इसके द्वारा मर्चनडाइज़ की बिक्री, मीडिया और लोकप्रियता के कारण WWE ने काफी मुनाफा कमाया है। इस इवेंट ने रैसलिंग और असली दुनिया को जोड़ने का काम किया है क्योंकि यहाँ पर हमेशा कई बड़े और लोकप्रिय हस्तियां आती रहती है। विंस मैकमैहन के इस खोज ने कई हैवीवेट और क्लासिक मैचेस दिये हैं। इसमें हिस्सा लेने के बाद कई रैसलर्स विश्व स्तर पर लोकप्रिय हुए। हल्क हॉगन से लेकर स्टोन कोल्ड एयर जॉन सीना तक, हर सुपरस्टार ने इसपर अपनी विरासत छोड़ी है। इस PPV में से अगर आपको सबसे यादगार मैच चुनने के लिए कहा जाये तो आपके लिए ये काम आसान नहीं होगा। लेकिन कुछ बेहतरीन प्रदर्शन का जिक्र तो करना ही चाहिए। बिना मिस्टर रैसलमेनिया, शॉन माइकल्स का जिक्र किये रैसलमेनिया अधूरा है। रैसलमेनिया के मंच पर माइकल्स ने लॉकर रूम के बाकी रैसलर्स से अच्छा काम किया। शानदार एंट्री के साथ-साथ ब्रेट हार्ट के खिलाफ आयरन मैन मैच में लड़ने से लेकर अंडरटेकर के खिलाफ बेहतरीन मैचेस तक माइकल्स ने रैसलमेनिया में अपनी विरासत छोड़ी है। रैसलमेनिया पर रिकॉर्ड की बात की जाये तो अंडरटेकर के 21-0 के स्ट्रीक से बड़ा कोई दूसरा रिकॉर्ड नहीं है। चाहे हॉगन और आंद्रे द जाइंट के बीच फिउड की बात हो या फिर द रॉक का सीना के खिलाफ मुक़ाबला, रैसलमेनिया बाकि सभी पे-पर-व्यू का बाप है।