और अब अंत में हम रैसलिंग के सबसे बड़े शो, रैसलमेनिया के बारे में बात करेंगे। प्रो रैसलिंग का सबसे बड़ा शो रैसलमेनिया पर काम करना हर रैसलर का ख्वाब होता है। WWE ने साल 1985 में इतिहास रचते हुए इस PPV की शुरुआत की जो आजतक का सबसे लम्बा चलनेवाला PPV है। ये लगातार 32 सालों से चला आ रहा है। इसके द्वारा मर्चनडाइज़ की बिक्री, मीडिया और लोकप्रियता के कारण WWE ने काफी मुनाफा कमाया है। इस इवेंट ने रैसलिंग और असली दुनिया को जोड़ने का काम किया है क्योंकि यहाँ पर हमेशा कई बड़े और लोकप्रिय हस्तियां आती रहती है। विंस मैकमैहन के इस खोज ने कई हैवीवेट और क्लासिक मैचेस दिये हैं। इसमें हिस्सा लेने के बाद कई रैसलर्स विश्व स्तर पर लोकप्रिय हुए। हल्क हॉगन से लेकर स्टोन कोल्ड एयर जॉन सीना तक, हर सुपरस्टार ने इसपर अपनी विरासत छोड़ी है। इस PPV में से अगर आपको सबसे यादगार मैच चुनने के लिए कहा जाये तो आपके लिए ये काम आसान नहीं होगा। लेकिन कुछ बेहतरीन प्रदर्शन का जिक्र तो करना ही चाहिए। बिना मिस्टर रैसलमेनिया, शॉन माइकल्स का जिक्र किये रैसलमेनिया अधूरा है। रैसलमेनिया के मंच पर माइकल्स ने लॉकर रूम के बाकी रैसलर्स से अच्छा काम किया। शानदार एंट्री के साथ-साथ ब्रेट हार्ट के खिलाफ आयरन मैन मैच में लड़ने से लेकर अंडरटेकर के खिलाफ बेहतरीन मैचेस तक माइकल्स ने रैसलमेनिया में अपनी विरासत छोड़ी है। रैसलमेनिया पर रिकॉर्ड की बात की जाये तो अंडरटेकर के 21-0 के स्ट्रीक से बड़ा कोई दूसरा रिकॉर्ड नहीं है। चाहे हॉगन और आंद्रे द जाइंट के बीच फिउड की बात हो या फिर द रॉक का सीना के खिलाफ मुक़ाबला, रैसलमेनिया बाकि सभी पे-पर-व्यू का बाप है।