WWE के 10 सबसे अच्छे पे-पर-व्यू इवेंट्स

batista-wwe-armageddon-1474816996-800
#9 नो वे आउट
wwe_no_way_out_2008-1474817026-800

नो वे आउट, आर्मागेडन की शुरुआत एक साल पहले 1998 में इन हाउस हुई और फिर 2000 में ये WWE का आधिकारिक PPV हो गया। ब्रैंड के विभाजन के बाद ये स्मैकडाउन के खेमे में गया और 2008 तक ये हर फरवरी में आयोजित होता था। इसके बाद इसे एलिमिनेटर चैम्बर ने ले ली। इस इवेंट की सबसे बड़ी बात? सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया के पहले आखरी PPV। दर्शकों को नो वे आउट पर कई बड़ी स्टोरीलाइन और कमाल की लड़ाई देखने मिली हैं। इसके पहले मुकाबले में आठ रैसलर्स का टैग टीम मैच हुआ था। इसमें टीम ऑस्टिन (स्टीव ऑस्टिन, ओवन हार्ट, कैक्टस जैक और चैनसॉ) बनाम टीम ट्रिपल एच (ट्रिपल एच, सैवियो वेगा और द न्यू ऐज आउटलॉज़) के बीच मुकाबला हुआ। रॉक के करियर की कुछ सबस बेहतरीन मैचेस भी नो वे आउट पर हुई। 2001 में कर्ट एंगल के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए उनका फिउड और 2004 में रैसलमेनिया X8 का हल्क हॉगन के खिलाफ हुआ उनका रिमैच, कुछ ऐसे मैच हैं जिन्हें दर्शक आज तक नहीं भूले। लेकिन बो वे आउट का सबसे यादगार मैच स्वर्गीय एडी ग्युरेरो के साथ साल 2004 में हुआ। एडी ने साल 2004 में ब्रॉक लैसनर को हराकर चैंपियन बने और सभी अंडरडॉग में उम्मीद जताई।