एलिमिनेशन चैम्बर को पहले साल 2002 में ट्रिपल एच और एरिक बिस्कॉफ़ के बीच एक मुकाबले में दिखाया गया था जिसे बाद में WWE का एक PPV बना दिया गया। इसके बाद साल 2010 में इसकी जगह नो वे आउट ने ले ली और दर्शकों ने इस बदलाव का अच्छे से स्वागत किया।
विशाल से स्टील केज के अंदर दो रैसलर्स मुकाबला करते हैं और बाहर चार रैसलर्स में से एक-एक कर के रैसलर्स को अंदर भेजा जाता है। इस PPV पर कई चैंपियन बने हैं और यहाँ पर WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बचाई गयी थी।
PG एरा की ओर बढ़ते हुए दर्शकों को यहाँ पर कई यादगार मुकाबले देखने का मौका मिला। जिसमें जॉन सीना, एज, सीएम पंक और रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स मौजूद थे। यहाँ पर सीना को दो दफे और ऑर्टन, एज एयर पंक को एक-एक बार जीत नसीब हुई। आखरी चैम्बर मैच 2015 में हुआ जहाँ पर रायबैक ने जीत दर्ज कर के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बने।