WWE के 10 सबसे अच्छे पे-पर-व्यू इवेंट्स

batista-wwe-armageddon-1474816996-800
#4 सर्वाइवर सीरीज
Ad
a16a4653711c4b222800680bf29dc1b1-1474817203-800

आगे बढ़ते हुए हम यहाँ पर बिग फॉर PPV का जिक्र करेंगे और इसमें का पहला नाम है सर्वाइवर सीरीज। ये WWE द्वारा खुद बनाया गया पे-पर-व्यू है और रैसलमेनिया के बाद सबसे लम्बे समय तक चलनेवाला PPV है। इसकी शुरुआत चार/पांच रैसलर्स के बीच होनेवाली टैग टीम एलिमिनेशन मैच से होती थी और इसे सर्वाइवर सीरीज मैचेस कहा जाने लगा। रैसलमेनिया III कर कामयाबी के बाद WWE ने हल्क हॉगन और आंद्रे द जाइंट की दुश्मनी PPV के बाजार में उतारी। 1987 में इसका पहला संस्करण दिखाया गया और उसके बाद से इसने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। सबसे बड़ा असर? मोंट्रियल स्क्रू जॉब। प्रो रैसलिंग की सबसे बदनाम घटना 1997 को सर्वाइवर सीरीज पर घटी, जहाँ पर विंस मैकमैहन ने शॉन माइकल्स की मदद करने के लिए ब्रेट हार्ट को धोखा दिया और नतीजे बदले। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज पर ही साल 2001 में एक सबसे यादगार मैच टीम WWF (विंस मैकमैहन की टीम) और टीम अलायन्स (ECW और WCW को जोड़कर बनाई गई स्टेफ़नी और शेन की टीम) के बीच मुकाबला हुआ। इसके बाद प्रो रैसलिंग में केवल एक ही राजा बचा, WWE।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications