Ad
WWE की नज़र में रैसलमेनिया के बाद ये उनका सबसे बड़ा PPV है। "समर का सबसे बड़ा इवेंट" के नाम से जाने जानेवाला ये शो रैसलिंग कैलेंडर में बिग फोर का पहला इवेंट होता है। साल 1988 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में इसका पहला शो आयोजित हुआ था एयर दर्शकों को इसमें काफी मजेदार मैचेस देखने मिले जिससे शो कामयाब हुआ। ब्रॉक लैसनर के बेहतरीन करियर की शुरुआत भी समरस्लैम से हुई जहाँ पर उन्होंने साल 2002 में द रॉक को हराकर WWE टाइटल जीती। साल 2000 में शेन मैकमैहन ने स्टीव ब्लैकमैन वे खिलाफ हार्डकोर मैच में टितंत्रों से छलांग लगाकर दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा हमने यहाँ पर दो बार जॉन सीना की तबाही देखी, पहली बार नेक्सस के हाथों और दूसरी बार ब्रॉक लैसनर के 16 सुप्लेक्स के कारण।
Edited by Staff Editor