जब दर्शक एनाउंसर टेबल से "रॉड टू रैसलमेनिया की शुरुआत आज से होती है" सुनते हैं तो वे समझ जाते हैं कि रैसलमेनिया नज़दीक आ रहा है और ये रॉयल रम्बल है। WWE के एक सबसे अच्छे पे-पर-व्यू रॉयल रम्बल से ही रैसलमेनिया की चर्चा शुरू होती है और रैसलमेनिया के लिए मजबूत स्टोरीलाइन और फिउड बनाने की शुरुआत होती है। शो की सबसे अच्छी बात है 30 रैसलर्स के बीच बैटल रॉयल और विजेता को सीधे रैसलमेनिया में एंट्री दी जाती है। इसके विजेता को रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जगह मिलती है। यहाँ पर सबसे ज्यादा मजा WWE द्वारा किये गए चौंकानेवाले निर्णय से आता है। इसके कई संस्करण में हमने पूर्व सुपरस्टार्स की धमाकेदार वापसी देखी है। इसके विजेताओं को लेकर दर्शक कई बार चकित रह जाते हैं। सालों से इसपर कई सारे रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने यहाँ पर सबसे ज्यादा (3) जीत दर्ज की है। रॉयल रम्बल पर सबसे ज्यादा रैसलर्स को बाहर करने का रिकॉर्ड केन के नाम है। वहीँ सैंटिनो मारेल्ला के नाम सबसे जल्दी 1 सेकंड में बाहर होने का रिकॉर्ड है।