WWE ने काफी समय बाद अपने यूट्यूब चैनल पर सीएम पंक से जुड़ी कोई वीडियो शेयर की है। 2014 के रॉयल रम्बल के बाद से कंपनी छोड़कर जाने वाले सीएम पंक दोबारा फिर कभी नजर नहीं आए हैं। सीएम पंक द्वारा कंपनी छोड़कर जाने के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच तनाव बढ़ता ही चला गया। दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ केस किए गए हैं। सीएम पंक या फिर WWE की तरफ से इस मामले को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। सीएम पंक ने WWE छोड़ने के बाद पिछले साल UFC में डैब्यू किया। डैब्यू मैच में उन्हें मिकी गॉल के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस कारण सीएम पंक का MMA करियर भी अधर में लटक गया है। WWE ने सीएम पंक और द रॉक के बीच एलिमिनेशन चैंबर 2013 में हुए चैंपियनशिप मैच की वीडियो अपलोड की है। इस मैच में पीपल्स चैंपियन द रॉक ने पंक को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
कंपनी द्वारा द रॉक और सीएम पंक के इस मैच की वीडियो को अपलोड करने के पीछे कारण हो सकता है कि WWE ने सीएम पंक को चिढाने के लिए वीडियो अपलोड की है। इसके अलावा WWE इस तरह की पुरानी वीडियो तभी अपलोड करती है, जब कोई सुपरस्टार कंपनी में वापिस लौटने वाला हो। WWE ने जैफ हार्डी और मैट हार्डी के केस में भी यही किया था और रैसलमेनिया से पहले हार्डीज़ की कुछ पुरानी वीडियो अपलोड की थी। WWE द्वारा वीडियो अपलोड करने के पीछे का कारण आने वाले एकाध दिनों में साफ हो जाएगा। लेकिन कंपनी के इस कदम ने रैसलिंग फैंस के बीच जरूर अफवाहों को हवा दे दी है। आपको बता दें कि सीएम पंक द्वारा WWE छोड़े जाने के बाद से ही रॉ और स्मैकडाउन में लगातार सीएम पंक...सीएम पंक के चैंट्स सुनाई देते हैं। रैसलिंग फैंस 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' को फिर से WWE में देखना चाहते हैं।