WWE ने जैफ हार्डी की चोट पर अपडेट दिया

जैफ हार्डी को हाल ही में अपने टूटे हुए कंधे के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ी थी और उसके बाद पता चला कि उन्हें एक और सर्जरी की जरूरत है। हार्डी के लिए यह खबर अच्छी नहीं थी लेकिन उनको इसे फॉलो करना ही था और अब उनको दर्दनाक रीहैब अनुभव से गुजरना पड़ रहा है जो कि वो अपने WWE रिटर्न के लिए कर रहे हैं। हालांकि यह काफी दर्दनाक है लेकिन हार्डी उस काम पर लौटने के लिए जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करते हैं ये दर्द सहने को तैयार हैं। WWE.com नें उनके फिजिकल रीहैब में शुरूआती दिनों की कुछ फोटोज शेयर की हैं जिससे कि उनके फैंस को उनकी वापसी के पहले ये पता चल सके कि वो किस दौर से गुजर रहे हैं। जैफ हार्डी के पास पूरे विश्व में काफी एक्साइटेड फैंस हैं। इंपैक्ट रैसलिंग में कुछ और समय बिताने के बाद हार्डी बॉयज ने WWE में रैसलमेनिया 33 से वापसी की थी। उनके लिए यह वापसी काफी सक्सेसफुल रही थी जहां उन्होनें पहले ही दिन रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीत था। डेव मेल्टजर नें रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो पर कहा कि जैफ हार्डी नें वास्तव में अपने कंधे को चोटिल किया जो कि काफी साहसिक है लेकिन उन्होनें इसे तब तक जारी रखा जब तक कि उनका दर्द असहनीय नहीं हो गया था। उनको सर्जरी दी गई है और आशा यही है कि वो लोग इसे जल्द से जल्द ठीक कर देंगे क्योंकि हार्डी को रिंग के अंदर जितने बेहतर तरीके से यूज किया जा सकता है उनता बेहतर उन्हें साइडलाइन पर यूज नहीं किया जा सकता है। WWE नें जैफ हार्डी के बारे में एक अपडेट जारी किया है। आप WWE द्वारा जारी की गई फोटोज को देखकर समझ सकते हैं कि जैफ हार्डी रिंग में वापसी करने के लिए कितनी कठिन मेहनत कर रहे हैं। जेफ हार्डी अब शायद अपने करियर के आखिरी दौर में हैं। उन्होनें अपने शरीर में कई डैमेज किए हैं लेकिन यह 40 वर्षीय रैसलर अभी भी रिंग में जाने के लिए तैयार है। लेखक-आरोन वार्बल, अनुवादक-नीरज पाण्डेय