WWE Provides Update Jade Cargill Injury: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में जेड कार्गिल (Jade Cargill) पर बैकस्टेज किसी ने जानलेवा हमला कर दिया था। इसी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा और फैंस उन्हें लेकर चिंतित है। अब WWE ने इससे जुड़ा आधिकारिक अपडेट दे दिया और जेड के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। उन्हें शायद अपने टाइटल को भी छोड़ना पड़ सकता है।
जेड कार्गिल को SmackDown में एक कार पर धराशाई देखा गया था, जहां लग रहा था कि उन्हें विंडशील्ड पर किसी ने स्लैम दिया हुआ था। WWE ने अब सोशल मीडिया पर आकर मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि जेड को लम्बर पैरास्पाइनल मसल कंटूशियन, किडनी और दाएं घुटने के MCL में चोट आई है। WWE ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई चीज क्लियर नहीं है।
आप नीचे WWE द्वारा जेड कार्गिल को लेकर शेयर की गई पोस्ट देख सकते हैं:
जेड कार्गिल के चोटिल होने से अब विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के भविष्य पर खतरा बना हुआ है। वो और बियांका ब्लेयर यह टाइटल होल्ड कर रही थीं लेकिन अब शायद उनसे यह टाइटल लिया जा सकता है। अगर बियांका नया पार्टनर ढूंढ लें, तो वो चैंपियन बनी रही सकती हैं। बता दें कि जेड कार्गिल विमेंस WarGames मैच का भी हिस्सा थीं लेकिन अब लग रहा है कि वो इस मैच में भी नज़र नहीं आएंगी।
WWE Survivor Series में विमेंस WarGames मैच में कौन ले सकता है जेड कार्गिल की जगह?
जेड कार्गिल ने 2024 में ही डेब्यू किया था और इसी कारण उन्हें पहली बार WarGames मैच में देखने के लिए सभी उत्साहित थे। हालांकि, उनका इस तरह से चोटिल हो जाना कई लोगों को निराश कर गया। सभी के मन में सवाल होगा कि जेड की जगह कौन ले सकता है। बता दें कि विमेंस WarGames मैच की स्टोरीलाइन में बेली भी मौजूद हैं लेकिन उन्हें मैच में जगह नहीं मिल पाई थी। अब जेड के चोटिल होने की स्थिति में बेली को उस टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। बेली को वैसे भी इस मैच में लड़ने का काफी अनुभव है।