मंडे नाइट रॉ के दौरान क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दोस्ती दुश्मनी में बदलती हुई दिखाई दी। WWE ने क्रिस जैरिको की चोट पर बयान जारी करते हुए कहा कि जैरिको को शरीर में कई जगह कट लगे हैं और उन्हें सर्वाइकल के दर्द और दोनों चोटों के लिए जांच की गई है। रॉ में आज क्रिस जैरिको और केविन ओवंस 'फेस्टिवल ऑफ फ्रैंडशिप' सेलिब्रेट कर रहे थे। तभी केविन ओवंस ने उन्हें बुरी तरह से मारना शुरु कर दिया। WWE ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि केविन ओवंस द्वारा क्रिस जैरिको को एपरन पर दिए गए पावरबॉम्ब की वजह से जैरिको की चोट लेकर जांच की जा गई। LCD में जैरिको का सिर लगने की वजह से उनके शरीर पर कट आए हैं। फेस्टिवल ऑफ फ्रैंडशिप के दौरान जैरिको द्वारा किए गए इंतजाम से केविन ओवंस खुश नजर नहीं आ रहे थे। जैरिको द्वारा केविन को गिफ्ट दिए जाने के बाद ओवंस ने उन्हें 'लिस्ट ऑफ KO' दी। इस लिस्ट में क्रिस जैरिको का नाम था। इसके बाद क्रिस जैरिको पर केविन ओवंस ने मुक्कों से वार करना शुरु कर दिया। ओवंस ने जैरिको के सिर को रिंग में लगी LCD स्क्रीन पर दे मारा।
आपको बता दें कि रॉ के अगले पे-पर-व्यू फास्टलेन में केविन ओवंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग के साथ होगा। जैरिको के बाहर होने की वजह से केविन ओवंस को अकेले अपने दम पर गोल्डबर्ग का सामना करना पड़ेगा। केविन ओवंस अपनी फ्रैंडशिप के लिए कभी नहीं जाने जाते। सैमी जेन के साथ भी NXT में उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था। अब क्रिस जैरिको ओवंस का शिकार बने हैं। WWE द्वारा जारी किए गए बयान से साफ लग रहा है कि क्रिस जैरिको की चोटें स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। फास्टलेन में क्रिस जैरिको यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में किसी ने किसी रूप में जरूर शामिल हो सकते हैं।